Header Ads

जल जीवन हरियाली दिवस पर ऊर्जा संरक्षण का संकल्प ..

जलवायु परिवर्तन से बचने के लिए जल संचयन को सुरक्षित रखना है. क्योंकि जल स्तर नीचे जाने से अनेकों प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है. अब अगर पानी का संचय नहीं किया जाएगा तो आने वाला समय काफी गंभीर होगा.

- समाहरणालय में आयोजित कार्यशाला में पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर हुई चर्चा
- अल्पावास गृह में कर्मियों ने किया पौधारोपण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस मनाने के राज्य सरकार के निर्देश के तहत मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन जिलाधिकारी अमन, उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, वरीय उप समाहर्ता विकास जायसवाल ने संयुक्त रूप से पौधे में पानी डाल कर किया. इस दौरान जिले के सभी वरीय पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद थे. मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि ,जल व हरियाली को बचाना सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है. जलवायु परिवर्तन से विशेष गंभीर चुनौतियां अब सामने आने लगी है. हवा व पानी के तापमान में वृद्धि से समुंद्र के जल स्तर में वृद्धि, सुपर चा‌र्ज्ड तूफान और उच्च हवा की गति, अधिक तीव्र और लंबे समय तक सूखा और भारी वर्षा और बाढ़ जैसे संकट उत्पन्न करती है. 

उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से बचने के लिए जल संचयन को सुरक्षित रखना है. क्योंकि जल स्तर नीचे जाने से अनेकों प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है. अब अगर पानी का संचय नहीं किया जाएगा तो आने वाला समय काफी गंभीर होगा. उन्होंने सौर उर्जा का उपयोग करने के बारे में भी जानकारी दी तथा लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि, उर्जा संरक्षण के क्षेत्र में भी सभी को अपनी जिम्मेदारी निभाए. कार्यक्रम में शामिल हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर  पौधारोपण करने की बात कही. उधर, सरकारी कार्यालयों एवं पंचायतों में भी जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया.

उधर, महिला विकास निगम के निर्देशानुसार अल्पावास गृह सखी वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन के द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण का कार्यक्रम बक्सर अल्पावास गृह में किया गया, जहां 14 फलदार वृक्ष लगाकर हरियाली को बचाए रखने का संकल्प लिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार उपस्थित रहे.

 उनके द्वारा पांच फलदार वृक्ष लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के दौरान मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण संस्थान के सचिव विनोद कुमार सिंह, महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक बंटी देवी, परामर्शी प्रियंका कुमारी, मधु कुमारी, पूनम कुमारी, मधुलिका देवी, तेतरी देवी आदि उपस्थित रही.













No comments