Header Ads

केंद्रीय कारा के सिपाही को बताया गया फिट फॉर ड्यूटी ..

चिकित्सक डॉ. बी.एन. चौबे ने बताया कि, उसे कोरोना संक्रमण होने का संदेह था लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया उसे मामूली सर्दी बुखार था. जिसका इलाज होने पर अब वह पूर्व की भांति ही अपने ड्यूटी कर सकेगा.



- कोरोना संक्रमण की आशंका पर पहुंचाया गया था अस्पताल.
- चिकित्सक ने दी थी सर्दी बुखार की दवाई, दो-तीन दिन में हो गया दुरुस्त.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  पिछले दिनों बक्सर केंद्रीय कारा का वह सिपाही जो कोरोना संक्रमण का संदेह होने पर अस्पताल पहुंचा था. उसे चिकित्सक ने अब फिट फॉर ड्यूटी करार दिया है. चिकित्सक डॉ. बी.एन. चौबे ने बताया कि, उसे सर्दी बुखार तथा खांसी जैसे लक्षण देखें जाने पर सतर्कता बरतते हुए स्वयं ही साफ-सफाई से रहने की हिदायत देते हुए सदर अस्पताल से छोड़ दिया गया था. उसे जो दवाई दी गई थी उससे उसकी सर्दी-खांसी एवं बुखार ठीक हो जाने के पश्चात अब उसे ड्यूटी के लिए फिट पाया गया है. तथा उसे इस बात का प्रमाण पत्र भी दे दिया गया है. 

चिकित्सक डॉ. बी.एन. चौबे ने बताया कि, उसे कोरोना संक्रमण होने का संदेह था लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया उसे मामूली सर्दी बुखार था. जिसका इलाज होने पर अब वह पूर्व की भांति ही अपने ड्यूटी कर सकेगा.













No comments