जिला प्रशासन कोरोना_अलर्ट, नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना, आशुतोष-अरविंद के हाथ में कमान ..
नियंत्रण कक्ष सुबह 6 बजे से रात्रि दस बजे तक कार्यरत रहेगा. समाहरणालय में स्थित नियंत्रण कक्ष के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. इस दौरान कोरोना से संबंधित कोई भी जानकारी नियंत्रण कक्ष के नंबर 06183-223333 पर दी जा सकती है.
- नोडल पदाधिकारी बने उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय, डीडीसी वरीय पदाधिकारी
- सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यरत रहेगा कंट्रोल रूम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सरकार के अपर मुख्य सचिव से मिले निर्देश के आलोक में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने उसके बचाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार राय को इसको नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं, उप विकास आयुक्त को वरीय पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है.
नियंत्रण कक्ष सुबह 6 बजे से रात्रि दस बजे तक कार्यरत रहेगा. समाहरणालय में स्थित नियंत्रण कक्ष के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. इस दौरान कोरोना से संबंधित कोई भी जानकारी नियंत्रण कक्ष के नंबर 06183-223333 पर दी जा सकती है.
जिलाधिकारी ने बताया कि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के परिप्रेक्ष्य में मास गैदैरिग को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. उक्त के पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तर पर कोषांग का गठन किया गया है. उक्त नियंत्रण कक्ष सूचना संग्रहण का भी काम करेगा. जिलाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे प्रतिदिन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव एवं जिला अस्पताल बक्सर से इस संबंध में सूचना एकत्रित करेंगे और समेकित प्रतिवेदन नोडल एवं वरीय पदाधिकारी के माध्यम से जिला गोपनीय शाखा को उपलब्ध कराएंगे. समेकित प्रतिवेदन के आधार पर उप विकास आयुक्त मीडिया सूचना देंगे.
Post a Comment