Buxar Top News: जिलाध्यक्ष और छात्र नेता पर हमले के लिए सांसद जिम्मेदार - आंदोलन |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिजली विभाग के कर्मचारीयों के द्वारा मारपीट की घटना को लेकर "आंदोलन" के अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह घटना निंदनीय है |
छात्रनेता रामजी सिंह ,भाजपा अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह के प्रति बिजली विभाग के कर्मचारीयों के द्वारा जो अनुचित व्यवहार अशोभनीय है |
सांसद महोदय के द्वारा इस मामले का समर्थन तथा इसे मुद्दा बनाना विकास से मुँह मोड़ने जैसा कार्य साबित हो रहा है |
क्या उनको पता नही है की उनके समर्थक औऱ कार्यकर्ता विभिन्न विभागों मे दलाली औऱ ठेकेदारी की गतिविधियों मे लिप्त है सबसे पहले हर उस कार्य का विरोध कीजिए जो गलत व्यवस्था को जन्म दें रही है |
आंदोलन जनसंवाद के माध्यम से इस मुद्दे को जनता के सामने रखने का कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा |
Post a Comment