Header Ads

Buxar Top News: स्वच्छता के नाम रहा जिला स्थापना दिवस, विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दिए गए स्वच्छता के सन्देश |

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: क्सर जिला के 26 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए |
              एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम के तहत सुबह में किला मैदान से प्रभात फेरी निकली गयी जिसमें शिक्षा विभाग के निर्देशन में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपने हाथों में ली तख्तियों पर बक्सर को स्वच्छ बनाने की अपील लिखी हुई थी | वहीँ सुबह से ही बक्सर के बर्थडे को हैप्पिली मनाने के लिए सड़कों को चकाचक किया जा रहा गया, ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव किया जा रहा था, गलियों को सजाया जा रहा था | स्वच्छता हेतु विशेष वार्ड सभा के तहत नगर के 34 वार्डों में जिला प्रशाशन के अधिकारी वार्ड पार्षदों तथा आम जनमानस के सहयोग से स्वच्छता का सन्देश देते नज़र आ रहे थे |
              इस दौरान जिलाधिकारी रमण कुमार ने वार्ड संख्या 26 में जाकर उप मुख्य पार्षद इफ़्तेख़ार अहमद के साथ वार्ड की गलियों में घूम-घूम कर स्वच्छता की अलख जगाई तथा लोगों को स्वच्छता के अभियान में शामिल होने की अपील की | उधर  वार्ड संख्या 10 में जहाँ वरीय उपसमाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह हाथों में झाडू लिए स्वच्छता सेनानी बनी नज़र आ रही थी, साथ में वार्ड पार्षद संतोष कुमार तथा अन्य लोग मौजूद थे | वहीँ जनसंपर्क पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह ने वार्ड संख्या 24 में पार्षद ममता कुमारी तथा पार्षद पति रामाशंकर गुप्ता के साथ स्वच्छता अभियान में सहभागिता की | जिला कृषि पदाधिकारी वार्ड संख्या 14 में सड़कों पर पुष्प वर्षा करते नज़र आये | कई बुद्धिजीवी, समाजसेवी भी स्वच्छता अभियान में शामिल नज़र आये |
               बाल स्वच्छता सेनानी की प्रस्तुति कार्यक्रम में दिन में 11 बजे समाहरणालय स्थित स्वच्छता उद्यान में जिलाधिकारी रमण कुमार ने केक काट तथा दीप प्रज्ज्वलित कर बक्सर जिले के जन्मदिन को मनाया | इस दौरान पेंटिंग तथा कविता पाठ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें कई विद्यालयों से आये बच्चों ने हिस्सा लिया | शाम 3 बजे नगर भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बक्सर स्वच्छता संग्राम के अंतर्गत अब तक की उपलब्धियों तथा आगे की कार्ययोजनाओं पर प्रकाश डाला | इस दौरान जिला प्रशाशन के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे |
               
               कार्यक्रम के दौरान जहाँ 14 स्वच्छता सेनानियों को सम्मानित किया गया वहीँ स्वच्छता का सन्देश देते कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए | 

No comments