Buxar Top News: खुले में शौचमुक्त पंचायतों समेत स्वच्छता सेनानियों को किया गया सम्मानित |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थापना दिवस के अवसर पर नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बताया की स्वच्छता संग्राम के तहत जिले के 2 प्रखंड केसठ तथा चक्की एवं 142 पंचायतों में से 64 पंचायत खुले में शौचमुक्त हो चुके हैं वहीँ 1984 कुल वार्डों में 1269 वार्ड खुले में शौचमुक्त हो चुके हैं | उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 16 में फले वार्ड के खुले में शौचमुक्त होने के बाद अब तक 64 प्रतिशत वार्ड खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं | इस दौरान 5 माह के ही अन्दर 50 हज़ार शौचालयों का निर्माण भी किया जा चुका है |
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता का या संग्राम जिले के पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त होने तक चलता रहेगा | इस संग्राम में उन्होंने अधिकाधिक जनभागीदारी की भी अपील की |
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता का या संग्राम जिले के पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त होने तक चलता रहेगा | इस संग्राम में उन्होंने अधिकाधिक जनभागीदारी की भी अपील की |
Post a Comment