Buxar Top News: निर्दोष मजदूरों की रिहाई की मांग को लेकर फूंका गया सांसद का पुतला |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को विद्युत विभाग के कार्यालय के समक्ष र्निदोष दैनिक मजदूरों तथा अन्य व्यक्तियों की रिहाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।
धरना के दौरान भाजपा व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी। वहीं दूसरी ओर महिलाओं और बक्सर की आवाज संस्था के व्हिसील ब्लोअर्स के तत्वाधान में स्थानीय सांसद अश्वनी कुमार चौबे का पुतला भी फूंका गया। वक्ताओं ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद जनता के प्रतिनिधि है और इस मामले में वो सिर्फ भाजपा के नेता प्रतीत हो रहे है। नेताओं को जरा सा भी चोटें आने पर तिल का ताड़ बनाने का कार्य किये वहीं गरीब मजदूरों की गिरफ्तारी पर मौन साधना में लीन है। जनता जर्नादन है और सब समझ रही है तथा महोदय और उनकी अवसरवादी टीम को समय आने पर सबक सिखायेगी। धरना की अध्यक्षता रामनरायण ने किया जबकि राहुल कुमार सिंह, रामाशंकर सिंह, रिंकु यादव, अभिषेक गोड़, श्वेता कुमारी, आरती कुमारी, शबनम हयात, दीपमाला वर्मा, सबिता देवी, रूकमिना देवी, फूलकुमारी देवी आदि ने संबोधित किया। इस दौरान सैकड़ो महिलाऐं समेत कई लोग मौजूद रहे।
Post a Comment