Buxar Top News: परम संत श्रीमननारायण भक्तमाली “मामाजी” का फर्जी पुत्र बन बेची संपत्ति ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सीताराम
विवाह आश्रम के संस्थापक एवं मामाजी के नाम से विश्वविख्यात संत श्रीमननारायण
भक्तमाली जी की संपति फर्जी तरीके से एक व्यक्ति ने दी है।
इस बात का खुलासा तब हुआ जब
स्व. मामाजी पुत्रवधू इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची । पुलिस जांच में चला
फर्जी व्यक्ति ने कुछ जमीन बेच दी है। जो खुद को स्व. मामाजी का पुत्र अनमोल
चतुर्वेदी बता रहा था | पुलिस ने पाया कि खुद को मामाजी का पुत्र बताने वाला व्यक्ति
असल में दिनेश ओझा है। जिसके पिता का नाम विश्वनाथ ओझा तथा ग्राम बड़का सिंघनपुरा
है। उसने छद्म नाम का प्रयोग करते हुए अपने ही गांव के अवधेश ओझा को यह संपति बेची
है।
जांच के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिसके बाद इस माह
की ग्यारह तारीख को उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से वह जेल भेज
दिया गया।
स्व.मामाजी के पुत्र
कन्हैया लाल चतुर्वेदी की पत्नी राजकुमारी देवी ने बताया कि कि मामा जी के पुत्र
अनमोल जो किशोरावस्था में ही कहीं चले गए थे। काफी दिनों तक वापस न आने पर परिवार
के लोगों ने उन्हें मृत मान लिया। इसी बीच यह व्यक्तिपरिवार के संपर्क में आया और मामाजी
की पत्नी उसे पुत्र की तरह स्नेह देने लगी। जिसका लाभ उठाकर उसने ऐसा कृत्य किया।
इसकी प्राथमिक मुफस्सिल थाने में दर्ज हुई। मुकदमा संख्या 168/16 में
जांच की रिपोर्ट डीएसपी शैशव यादव के पास पहुंची। उन्होंने स्वयं जांच की और
द्वारा बेची गई जमीन के दस्तावेज से उसकी अंगुली के निशान लिए गए। अपने गांव बड़का
सिंघनपुरा का जमीन उसने वर्ष 1986
में ही अपने गांव के एक अन्य व्यक्ति को बेच दी थी। अन्य कागजात से
मिलान कर साबित किया गया कि वह अनमोल नहीं दिनेश ओझा है। तब जाकर दिनेश जेल की
सलाखों के बीच पहुंचा। मामाजी का पैतृक गाँव पांडेयपट्टी है जहाँ उनके भाई गिरधर
गोपाल चतुर्वेदी, पुत्र कन्हैया चतुर्वेदी तथा उनका परिवार रहता है |
शानदार रिपोर्टिंंग।
ReplyDelete