Header Ads

Buxar Top News: उत्तर प्रदेश में योगी राज, बक्सर में जश्न, सांसद ने दी बधाई...

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/लखनऊ: गोरखपुर के सांसद व हिंदू वाहिनी के संस्‍थापक योगी आदित्‍यनाथ को उत्‍तर प्रदेश का 21वां मुख्‍यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी गयी है। केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा को डिप्‍टी सीएम बनाया गया है। शनिवार की शाम लगभग छह बजे भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद घोषणा की गयी। बैठक पांच बजे से होनी थी लेकिन अपरान्‍ह तीन बजे से ही नवनिर्वाचित विधायक वीवीआईपी गेस्‍ट हाऊस पहुंचने लगे। शाम करीब पांच बजे भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, सांसद आदित्‍यनाथ योगी, यूपी प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय पर्यवेक्षक वेंकैया नायडू व भूपेंद्र यादव के बीच करीब एक घंटे तक वार्ता हुई। इस‍के बाद सभी नेता विधायकों के साथ लोकभवन में बैठक की। बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि योगी आदित्‍यनाथ उत्‍तर प्रदेश के नये मुख्‍यमंत्री होंगे। नये मुख्‍यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को स्‍मृति मैदान में 19 मार्च रविवार की दोपहर दो बजे शपथ ग्रहण कराया जायेगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे। दो दिनों से मुख्‍यमंत्री की रेस में मनोज सिन्‍हा का नाम सबसे आगे चल रहा था। लेकिन शनिवार की शाम को चार बजे राजनैतिक घटनाचक्र अचानक बदल गया। रेल राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा रेस में पीछे हो गये। प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, सांसद योगी आदित्‍यनाथ का नाम बड़ी तेजी से चलने लगा। बैठक में कलराज मिश्र, दिनेश शर्मा, सुनील बंसल आदि बड़े नेता मौजूद थे। योगी आदित्‍यनाथ गोरखनाथ मंदिर एवं मठ के मठाधीश हैं। इनकी छवि कट्टर हिंदूवादी नेता की है। 22 साल की उम्र में इन्‍होने सन्‍यास ले लिया था तथा 26 साल की उम्र में पहली बार सांसद बने थे। योगी लगातार पांच बार से गोरखपुर के सांसद हैं। योगी आदित्‍यनाथ गढ़वाल विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक हैं।

योगी आदित्यनाथ के नाम की घोषणा होते ही बक्सर में जश्न का माहौल है | सांसद अश्विनी कुमार चौबे तथा तथा वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी समेत कई भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी है | 
सांसद ने अपने संदेश में कहा कि योगी आदित्यनाथ जी तथा केशव प्रसाद तथा दिनेश शर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित करेगा | उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया |  दूसरी ओर नगर में कई जगहों पर लोगों ने जम जाता पटाख़े छोड़ कर ख़ुशी ज़ाहिर की |

No comments