Header Ads

Buxar Top News: शिक्षक, चिकित्सक, व्यवसायी व विद्यार्थी सभी ने किया समर्थन, कहा कल बक्सर बंद रहेगा |


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिजली विभाग के अधिकारीयों की कार्यशैली से खफ़ा लोगों का आक्रोश उभर कर सामने आने आने लगा है जिसका परिणाम है कि सभी ने कल के बक्सर बंद का समर्थन करने की बात कही है | ज्ञात हो कि विद्युत विभाग के कार्यालय में बीते 10 मार्च को भाजपा जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेताओं के साथ हुए जानलेवा हमले के विरोध में गुरूवार 16 मार्च को बक्सर बंद का आहवान किया गया है। वहीँ सांसद अश्विनी कुमार चौबे भी दिल्ली से बक्सर के लिए रवाना हो गए हैं तथा वह कल बक्सर बंद का नेतृत्व करेंगे | बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की गयी है |  

बक्सर बंद का समर्थन आईएमए के डॉ. वी.के. सिंह एवं डॉ. तनवीर फरीदी, माँ शिवरात्रि हॉस्पिटल के डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, साबित खिदमद फाउंडेशन के डॉ. दिलशाद आलम तथा एवं प्रसिद्ध उद्घोषक तथा समाजसेवी साबित रोहतासवी, चैम्बर आॅफ कामर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद ने करते हुए कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा इस तरह के निम्न एवं घृणित कार्य करना अशोभनीय है। उन्होने नगर के सभी व्यवसायियों को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी-अपनी दुकाने बंद रखने की अपील किया है। वहीं रामलीला समिति के सचिव बैकुण्ठनाथ शर्मा तथा भाजपा के युवा नेता नितिन मुकेश ने बक्सर बंद का समर्थन किया है।
भाजपा नेता, जिला पार्षद सह जागो किसान के संयोजक अरविन्द प्रताप शाही ने जागो किसान के कार्यकर्ताओं तथा सभी पंचायत प्रतिनिधियों को बक्सर बंद में शामिल होने का आह्वान किया है |


वहीं बंद का समर्थन करते हुए एबीवीपी के छात्र नेता सड़क पर उतरेंगे। बक्सर बंद को लेकर एबीवीपी के जिला कार्यालय में नगर मंत्री पशुपतिनाथ पाठक की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर रणनीति तय किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय संयोजक अनुराग श्रीवास्तव, विभाग प्रमुख नवीन तिवारी, विवेक सिंह, गजेन्द्र कुमार, सन्नी सिंह, त्रिभुअन पाण्डेय, विरेन्द्र चौहान, अभिषेक पाठक समेत अन्य मौजूद रहे।


उधर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बक्सर इकाई के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद साहु की अध्यक्षता बैठक आयोजित कर बंद का समर्थन किया गया है। और वैश्य बंधुओं से बंद के दौरान शांतिपूर्ण माहौल रखने की अपील की गई हैं। आन्दोलन के जिलाध्यक्ष संदीप ठाकुर ने भी बंद का समर्थन करते हुए कहा है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों का रवैया पूर्व से भी आम जनता के प्रति सहयोगात्मक नहीं रहता था। जिस 10 मार्च को उभर कर सामने आ गया। वहीं विद्युत विभाग के खिलाफ भारत का छात्र संघ एवं जनवादी नौजवान सभा समेत अन्य समाजिक संगठनों द्वारा 16 मार्च को बक्सर बंद के समर्थन में नगर के भगत सिंह पार्क से एक विशाल आक्रोश मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व संयुक्त रूप से धीरेन्द्र चौधरी, अंकित कुमार ने किया। इसके अलावे छात्रशक्ति के सौरभ तिवारी, प्राइवेट टीचर्स एसोसिएशन के राजेश कुमार चौबे, व्यावसायिक र्मोचा के दिलीप वर्मा, पतंजली के नेतलाल वर्मा, स्वर्णकार संघ के विनोद वर्मा, श्यामजी वर्मा, दिव्यांग संघ के प्रमोद केशरी, छात्र संघ के राजेश शर्मा, अजय कुशवाहा समेत ने भी बंद का समर्थन किया है। 









No comments