बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बक्सर में भाजपा जिलाध्यक्ष तथा
छात्र नेता पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के डुमरांव
इकाई कार्यकर्ताओं ने बक्सर जिला के संयोजक दीपक यादव के नेतृत्व में बुधवार को पूरे शहर में आक्रोश
मार्च निकाला व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
का पुतला फूंका|
पुतला दहन के बाद
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेता दीपक यादव ने कहा कि आज की सरकार
द्वारा गुंडों व आपराधिक लोगों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है, जिससे आये दिन
अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं |
सभा को संबोधन करते हुए नगर मंत्री
अभिषेक प्रसाद ने कहा कि अगर जिला प्रशासन द्वारा आरोपी अपराधी पदाधिकारियों पर
कारवाई नहीं हुई तो परिषद चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगा | सभा का संचालन मीडिया
प्रभारी सन्टु मित्रा ने किया |
आक्रोश मार्च नगर के राजगढ़ चौक, गोला रोड, चूड़ी बाजार, शहीद गेट और स्टेशन रोड होते हुए राज अस्पताल के समीप मुख्यमंत्री
का पुतला फूंका | मौके पर पं. प्रभाकार तिवारी, सोनू तिवारी, दिलीप तिवारी, अभिषेक चौरसिया, विद्युत कुमार, बाबुलाल राम, वंशीधर, आदित्य श्रीवास्तव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
Post a Comment