Buxar Top News: जारी है महाधरना, समर्थन में पहुंचे युवराज चन्द्रविजय सिंह व रेडक्रॉस के अधिकारी, निकाला गया मशाल जूलूस...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विद्युत
कार्यालय के समक्ष भाजपा का महाधरना एवं क्रमिक अनशन लगातार छठे दिन भी जिलाध्यक्ष
राणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जारी रहा।
बुधवार को महाधरना को संबोधित करते
हुए प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि अबतक अभियुक्त बिजली विभाग के अभियंता
द्वय की गिरफ्तारी नही होना एवं किसी भी प्रकार की विभागीय कार्यवाई नहीं होना
जिला प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। जिलाधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता से हम
मांग करते है कि कार्यपालक अभियंता द्वय वगैर जिलाधिकारी को सुचित किए डियूटी से
गायब है उन्हे फरार घोषित करें तथा विभाग के एमडी को पत्र लिखकर उन्हे बर्खास्त
करने की अपील करें। जबतक गिरफ्तारी नहीं होगी यह आन्दोलन चरणबद्ध तरीके से जारी
रहेगा। महाधरना का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष केदार तिवारी ने किया।
वहीँ धरनार्थियों के समर्थन में जहाँ डुमरांव युवराज
चन्द्रविजय सिंह पहुंचे, वहीँ रेडक्रॉस के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह तथा
डॉ.श्रवण कुमार तिवारी ने आज धरना पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी उपस्थित लोगों ने
अपने संबोधन में जम कर बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन को घेरा |
वहीं दोपहर बाद महाधरना स्थल पर
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता,
एसडीएम गौतम कुमार, डीएसपी शैशव यादव, डीसीएलआर राजेश
कुमार, सदर बीडीओ मनोज कुमार पहुंचकर धरनार्थियों से वार्ता करने का
प्रयास किया परन्तु वार्ता विफल रही। वहीं महाधरना के दौरान विश्वनाथ राम, जयप्रकाश राय, प्रदीप दुबे, इन्दु देवी, पूनम देवी, र्निभय राय, धनन्जय राय, हिरामन पासवान, कृष्ण कुमार सिंह, सच्चितानन्द सिन्हा, कांग्रेस नेता
सत्येन्द्र ओझा, ब्रहमनन्द यादव,
राजवंश सिंह, इन्दलेश पाठक आदि
ने संबोधित किया। मौके पर पुनीत सिंह, माधुरी कुंवर, सुखदेव राय, नीलम सहाय, रतन केजरीवाल, शिवजी खेमका, बंटी शाही, ओम जी
यादव समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे। वहीं संध्या में धरना स्थल से गुरूवार को बक्सर
बंद के समर्थन में भाजपा नेताओं द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। जो चरित्रवन, वीरकुंवर सिंह चैक, रामरेखा घाट रोड, पीपी रोड, मुनीब चौक होते हुए
माडल थाना के पास वीर कुंवर सिंह चौक पहुंचकर समाप्त किया गया। तत्पश्चात उर्जा
मंत्री का पुतला फूंका गया |
Post a Comment