Header Ads

Buxar Top News: व्यवहार न्यायालय में आयोजित हुआ होली मिलन, जिला जज ने दी शुभकामनाएँ ....


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर,10 मार्च:  व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में आज होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक ने कर्मचारियों से होली मिलन करते तथा होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि रंगों का त्यौहार वस्तुतः बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है, इसलिये हमें बुराई को त्यागकर सत्कर्म की ओर अग्रसर रहना चाहिये। ज़िला जज ने कहा कि अपनी कर्तव्य के प्रति ईमानदारी,सत्यनिष्ठा एवं अनुशासन की सीख हमें होली से मिलती हैं, तभी सही अर्थों में ज़ीवन में रंगों का त्यौहार का महत्व है।
ज़िला जज ने अपने प्रकोष्ठ में सभी कर्मचारियों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी।
इस अवसर पर प्रधान लिपिक अमरेंद्र भारती, नाज़िर संतोष कुमार द्विवेदी, राजीव श्रीवास्तव, अरशद युसूफ मुकेश कुमार दीपक विश्वकर्मा अरुण कुमार, प्रफुल्ल चंद्र श्रीवास्तव, राज कुमार राज कुमार रजक सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।

No comments