Header Ads

Buxar Top News: फ़ाग महोत्सव के दौरान फैली मिट्टी की सुगंध, अभिभूत हुए लोग ....

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विगत कई वर्षों से हर वर्षआयोजित स्वतंत्रता सेनानी स्व.रामधारी तिवारी की स्मृति में कैमूर फाग महोत्सव का भव्य आयोजन इस बार भी कैमूर के बभनगांवा गाँव में किया गया |


इस अवसर पर सम्पूर्ण शाहाबाद की कई नामचीन हस्तियाँ इस कार्यक्रम में उपस्थित रही | कार्यक्रम में प्रसिद्ध हास्य रस कवियों तथा फाग गायकों ने भव्य प्रस्तुतियों से समां बाँध दिया |
इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन कैमूर सीजेएम एस.के.सिंह, तथा कैमूर विधायक निरंजन राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया | इस अवसर पर एसडीपीओ मोहनियां डीएसपी मोहनियां, रेडक्रॉस सोसाईटी बक्सर के चेयरमैन डॉ.आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ.शशांक शेखर, राज्य कार्यकारिणी के दिनेश जायसवाल, सदस्य डॉ. हनुमान अग्रवाल, शाहाबाद के सभी जिलों के रेडक्रॉस सोसाईटी के चेयरमैन व सचिव, बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन, कांग्रेस नेता राहुल आनंद, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य परशुराम चतुर्वेदी समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे |
कार्यक्रम के दौरान स्व. रामधारी तिवारी के पौत्र व सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अरुण कुमार तिवारी द्वारा सभी आगत अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र तथा बुके देकर किया गया |
इस विषय में जानकारी देते हुए स्व. रामधारी तिवारी के पौत्र व रेडक्रॉस सोसाईटी बक्सर के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि फाग महोत्सव के द्वारा हर साल अपनी समृद्धशाली संस्कृति की गंध को पुनर्जीवित करना तथा होली पूर्व सभी गिले शिकवे दूर करते हुए लोगों को एक मंच पर लाने का सफल प्रयास किया जाता है |
कार्यक्रम का सञ्चालन प्रसिद्ध उद्घोषक व समाज सेवी साबित रोहतासवी द्वारा किया गया |

No comments