Header Ads

Buxar Top News: अधिवक्ताओं के अधिकार के लिए हुई बैठक |



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के वीर कुंवर सिंह चौक स्थित जिला परिषद डाकबंगाला में बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें बिहार प्रदेश युवा अधिवक्ता कल्याण समिति पटना में हुए बैठक के निर्णय के आलोक में बिहार सरकार द्वारा आजादी के 70 साल बीत जाने के बावजूद भी अधिवक्ताओं को आज तक किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिली। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद आज तक अधिवक्ताओं को किसी तरह की सुविधा नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि छह सूत्री मांगों को लेकर 27 मार्च को विधान सभा का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी में अधिवक्ताओं का योगदान रहा है। बिहार सरकार न्यायलयों में दाखिल होने वाले कोर्ट फीस की रकम में से कम से कम 20 प्रतिशत की रकम बिहार एडवोकेट वेलफेयर ट्रस्ट में जमा किया जाए। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार राज्य के अधिवक्ताओं की हत्या या मृत्यू की स्थिति में प्रभावित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।

No comments