Header Ads

Buxar Top News: विद्यर्थियों की सफलता ही शिक्षकों के लिए सबसे बड़ा उपहार - हींगमणि।



छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए उपहार उनका प्रेम दर्शाते हैं लेकिन उनके द्वारा असली उपहार तभी दिया जाएगा जब वह अपने शिक्षको द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हुए जीवन में सफलता प्राप्त करें.



- सेवानिवृत्त हुई भूमिहार ब्राह्मण उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हिंगमणि.
- आयोजित किया गया भव्य सम्मान सह विदाई समारोह.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भूमिहार ब्राम्हण उच्च विद्यालय की सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका हींगमणि की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को विद्यालय परिसर में किया गया.

समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्या हिंगमणि ने कहा कि सेवानिवृति पर आयोजित विदायी समारोह की घड़ी काफी भावुक होती है. लेकिन जहाँ तक मेरा मानना है कि शिक्षक कभी भी सेवानिवृत नही होते है, वे तो अवकाश ग्रहण करने के बाद पुनः समाज का मार्गदर्शन करने का काम करते हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए उपहार उनका प्रेम दर्शाते हैं लेकिन उनके द्वारा असली उपहार तभी दिया जाएगा जब वह अपने शिक्षको द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हुए जीवन में सफलता प्राप्त करें.

इसके पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन दिल्ली से आए राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संयोजक पवन श्रीवास्तव, झारखंड से आए पथ निर्माण विभाग के  कार्यपालक अभियंता  अनिल कुमार  तथा  शिक्षक  यमुना जी ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बालिका उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण बिहारी राय ने किया. इस दौरान विद्यालय के छात्रों तथा शिक्षकों के द्वारा सेवानिवृत प्राचार्या को अंगवस्त्र, माला तथा विभिन्न प्रकार के उपहार देकर सम्मानित किया गया.


दूसरी तरफ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्राचार्या के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपने सहयोगी कर्मचारी का जो मार्गदर्शन इस विद्यालय को मिला है उसका विद्यालय ऋणी हैं.


मौके लोक अभियोजक नंद गोपाल, लोयोला स्कूल की प्राचार्या समीक्षा तिवारी, समाजसेविका लता श्रीवास्तव, लक्ष्मण सिंह, अरुण कुमार सिंह, राहुल कुमार तिवारी, धनंजय तिवारी, अभय कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार, कमला कांत राय, शेखर जी, सचि कुमारी, सितामी, प्रियंका पांडेय, श्वेता तिवारी, डॉ. जयशंकर राय, संजय श्रीवास्तव, रामाकांत सिंह, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए बुद्धिजीवी मौजूद रहे.

विदाई समारोह के दौरान मंच संचालन शिक्षक ओम प्रकाश चौबे ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सेवानिवृत्त प्राचार्य रेवती रमण ने किया.

















No comments