Header Ads

Buxar Top News: मुर्गा व्यवसायी हत्या के मुख्य आरोपी पकड़ से बाहर, कथित सूत्रधारों को पकड़कर पुलिस ठोक रही अपनी पीठ ..



पुलिस ने भी इस बात को स्वीकार कर ही लिया कि वह केवल हत्या में सूत्रधार की भूमिका में शामिल अपराधियों को ही पकड़ पायी है. वहीं हत्या के मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.

- पकड़े गए दो व्यक्तियों को पुलिस बता रहे घटना का सूत्रधार.
- हत्या के कारणों का नहीं किया पुलिस ने खुलासा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर पुलिस के द्वारा नया भोजपुर थाना क्षेत्र में बीते 26 जून को डुमराव के रहने वाले मुर्गा व्यवसाई दिनेश लाल श्रीवास्तव की हत्या में शामिल दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है. मामले में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस ने बताया कि नया भोजपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर का रहने वाला निशांत पासवान तथा बक्सर के निवासी बिट्टू केसरी समेत छह अपराधियों की संलिप्तता इस हत्याकांड में पाई गई है. पुलिस ने दावा किया कि इन्हीं दोनों अपराध कर्मियों ने घटना के 4 दिन पहले से स्वर्गीय दिनेश लाल श्रीवास्तव की गतिविधियों एवं आने-जाने के नियमित क्रम की निगरानी की तथा बाद में तीन अन्य अपराधी सफेद अपाचे मोटरसाइकिल से आकर इन लोगों की निशानदेही पर घटना को अंजाम देने में सफल रहे. पुलिस ने बताया कि सभी 5 अपराधी एक अन्य अपराधी से लगातार फोन के संपर्क में थे, जो पूरे काम निकाल मास्टरमाइंड था. पुलिस द्वारा बताया गया कि सभी अन्य चार अपराधियों का सत्यापन हो चुका है. तथा उनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.

हालांकि, प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस ने मुर्गा व्यवसायी की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया. साथ ही साथ पुलिस ने भी इस बात को स्वीकार कर ही लिया कि वह केवल हत्या में सूत्रधार की भूमिका में शामिल अपराधियों को ही पकड़ पायी है. वहीं हत्या के मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जानकारों की माने तो पुलिस इस मामले को भी डिस्पोजल करने की जल्दी में येन केन प्रकारेण मामले को निपटाने में लगी है.  लेकिन इस दौरान वह असली गुनहगार उसे बहुत दूर है. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि का उद्देश्य केवल के केस डिस्पोजल करना है ना कि असली गुनहगारों को सजा दिलाना.

















No comments