Header Ads

Buxar Top News: बूंद बूंद खून का हिसाब लेगी कांग्रेस- डॉ. मनोज पांडेय...



इतिहास में पहले कभी ऐसी कोई भी सरकार नहीं हुई है. जो शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकालने पर छात्रों एवं माननीय पर लाठी चलवाए.

- बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी इस अन्याय के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी.

- कहा, शांतिपूर्ण जुलूस निकालने वालें छात्रों पर लाठी चलवाने वाली है पहली सरकार.

बक्सर टॉप न्यूज,बक्सर: मंगलवार को बक्सर में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में बिहार सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पढ़ा गया डॉक्टर मनोज पांडे ने बताया कि कल पटना में शांतिपूर्ण ढंग से विभिन्न मांगों को लेकर जुलूस निकाल रहे छात्रों एवं माननीय विधायक अमित कुमार सहित महिला विधायिका पर भाजपा के इशारे पर भ्रष्ट सरकार द्वारा कराए गए लाठी चार्ज कि घटना का हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.
घायलों का हालचाल लेकर पटना से लौटे डॉक्टर मनोज पांडेय ने कहा कि इतिहास में पहले कभी ऐसी कोई भी सरकार नहीं हुई है. जो शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकालने पर छात्रों एवं माननीय पर लाठी चलवाए.

डॉ. पांडेय ने आगे कहा कि निर्दोषों के बूंद खून का हिसाब सरकार को आने वाले दिनों में देना पड़ेगा. बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी इस अन्याय के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी. डॉ पांडेय ने बताया कि इसकी रणनीति के लिए पटना एवं दिल्ली के नेतृत्व से वार्ता कर आगे सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक आंदोलन चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कांग्रेस के बदौलत चुनी गयी सरकार ही भाजपा से मिलकर कांग्रेस के माननीयों  लाठी चलवा रही है.
जिसका हम सभी कड़ी शब्दों मे निंदा करते हैं.

इस मौके पर विकास कुमार ओझा,महेंद्र चौबे, दीनबंधु राम, सुधाकर सिंह, उमाशंकर सिंह, दिवाकर ओझा, रमाकांत पांडे, चरणजीत सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, समेत अन्य मुख्य लोगों द्वारा सरकार से बर्खास्तगी की मांग की.


















x

No comments