Header Ads

Buxar Top News: शहादत दिवस पर खरवार शहीदों को किया गया याद ....




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  मंगलवार को खरवार संघर्ष महासभा के कार्यालय में वीर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर खरवार का शहादत दिवस मनाया गया। सन् 1857 में प्रथम स्वतंत्रता में इन्होने तत्कालीन बिहार के पलामू जिले में अंग्रेजों के खिलाफ क्रांती का नेतृत्व किया और अपने गुरिल्ले युद्ध से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिये थे। सन् 28 मार्च 1859 ई. में अंग्रेजो ने वगैर मुकदमा चलाए फांसी के फंदे पर दोनों भाईयों को लटका दिया था। खरवार संघर्ष महासभा के जिलाध्यक्ष प्रो. चंदन खरवार ने कहा कि देश की अजादी में इनके शहादत को हमेशा याद किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार खरवार ने किया जबकि विजय खरवार, सुधीर आदि ने अपने विचारों को रखा। इस दौरान भगवान प्रसाद, भोला शंकर,ख् रामकेश्वर, पन्नालाल, आनन्द, संतोष समेत अन्य शामिल रहे।


No comments