Buxar Top News: "शिक्षा के वर्तमान सरोकार एवं संघर्ष" विषय पर आयोजित हुई संगोष्ठी ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एआईएसएफ के तत्वाधान में मंगलवार को ‘शिक्षा के वर्तमान सरोकार एवं संघर्ष’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रलेस के प्रान्तीय उपसचिव डा. दीपक राय ने की तथा संचालन सचिव विमल सिंह ने किया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता एआईएसएफ के राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार रहे तथा विषय प्रवर्तन कुमार नयन ने किया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विश्वजीत कुमार ने कहा कि शिक्षा के दो सरोकार है एक शासक वर्गीय व दुसरा जनपक्षीय शासक वर्गीय सरोकार शिक्षा को जहां सिमित एवं संकुचित करने का प्रयास करता है वहीं जनपक्षीय सरोकार शिक्षा को सभी के लिए सर्वसुलभ, एक समान तथा वैज्ञानिक बनाने का संघर्ष करता है उन्होने कहा कि केन्द्र की सरकार तथा कई प्रान्तो की सरकारें शिक्षा के अर्थ को ही बदल रही है। आज शिक्षा पर वैचारिक हमला जारी है जिनके विरूद्ध छात्रों को एकजूट होकर संघर्ष करना होगा। हमारे सामने सम्प्रदायिकता तथा फासिज्म के विरूद्ध जनमानस को जागृत करने की चुनौती है, जिसे हम स्वीकार कर चुके है। संगोष्ठी में लक्ष्मी कुमारी, सरिता कुमारी, विवेक केशरी, पंकज कुमार, शशांक शेखर, केदार सिंह, संजीव, मकरध्वज सिंह विद्रोही, प्रभात कुमार, किशन, रीतेश श्रीवास्तव, क्षितिज कौशल, पृथ्वी, शम्भू दीपक, सोनू, सुमिता, अमन, रामाधार सिंह आदि ने अपने विचारों को रखा।
Post a Comment