Buxar Top News: कर्मियों के दमन के खिलाफ़ निकाला गया प्रतिवाद मार्च ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ एवं बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा वहां के कर्मचारियों एवं शिक्षकों का दमन शोषण किया जा रहा है, इतना ही नहीं महिला कर्मचारियों को धमकी दी जा रही है। प्रतिवाद एवं विरोध करने पर तथा जनवादी अधिकार एवं ट्रेड युनियन के कार्यालयों को जलाया जा रहा है। कर्मचारियों का 46 प्रतिशत महंगाई भता बकाया चल रहा है। हड़ताल के अधिकार को छिन लिया गया है विरोध करने पर दमनात्मक कार्रवाईयां की जा रही है। इन सभी सवालों पर दुनिया के मजदुरों एक हो के नारे को मानते हुए जिले के कर्मचारियों ने पश्चिम बंगाल के शिक्षको कर्मचारियों के साथ एक जुटता प्रदर्शित करते हुए समहरणालय परिसर में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। और पश्चिम बंगाल सरकार से मांग किया गया कि ट्रेड युनियन अधिकार, जनवाद हड़ताल के अधिकार एवं बकाया महंगाई भता दिया जाय साथ ही साथ दमनात्मक कार्रवाई पर रोक लगायी जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय कुमार त्रिपाठी, जिला महामंत्री अरूण कुमार ओझा, अमरनाथ सिंह, आनन्द सिंह, भगवान पाल, महावीर पण्डित, अमरेन्द्र विद्यार्थी, राजीवनन्दन चौबे, राकेश आनन्द, प्रभुनरायण मण्डल, गोपाल पाठक, जयशंकर राय, अनिल कुमार सिंह, हरेराम सिंह, शहाबुद्दिन, सुरेश प्रसाद, शशि कुमार, कन्हैया सिंह, अशोक कुमार समेत अनेको कर्मचारी शामिल रहे।
Post a Comment