Header Ads

Holi Special: शराब पीकर निकले तो जेल पहुंचाएगी पुलिस...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला प्रशासन होली के त्योहार को लेकर इस बार विशेष सतर्कता बरत रही है। बुधवार को नगर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान होली के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने की | इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक शैशव यादव, अंचलाधिकारी अनीता भारती, नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल के साथ नगर के वार्ड पार्षदों समेत सामजिक कार्यकर्ता व प्रबुद्धजन मौजूद थे | बैठक के बताया गया कि पुलिस त्योहार को ले विशेष चौकसी बरतेगी। वहीं शराबियों पर पुलिस की हर वक्त पैनी निगाहें रहेंगी। शराबियों की पहचान के लिए पुलिस हर वक्त ब्रेथ एनेलाईजर साथ लेकर चलेगी और शराब के सेवन की पुष्टी होते ही उन्हें गिरफ़्तार कर लेगी | बैठक के दौरान बताया गया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निबटने के लिए एम्बुलेंस, हास्पिटल व अग्निशामक की सेवाएं लगातार तैनात होंगी। इस दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी के मोबाइल नम्बर 9473191241 तथा नगर थाना के नम्बर 9431822335 पर शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं।

No comments