Header Ads

Buxar Top News: ..तो इसलिए बक्सर नहीं बन पा रहा स्मार्ट सिटी ...





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर बिहार सरकार की हाई पावर स्क्रीनिंग कमिटी ने केंद्र सरकार को बक्सर का नाम नहीं भेजा है |जिसके कारण आज तक बक्सर स्मार्ट सिटी की सूची में नहीं शामिल हुई है |" 
ये बात भाजपा के युवा नेता नितिन मुकेश ने कही | 
उन्होंने ने बताया कि "नियमानुसार स्मार्ट सिटी के चयन के लिए  शहर को चिन्हित कर एवं उसके मापदंड को पूरा कर राज्य सरकार की एक हाई पावर स्क्रीनिंग कमिटी जिसकी अध्यक्षता बिहार के मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार के अलावा बिहार सरकार की वित् विभाग, बिहार सरकार के नगर विकास विभाग के उच्च पदाधिकारियों द्वारा किया जाता है । ज्ञात हो की पूर्व में बिहार की ये हाई पावर स्क्रेनिंग कमिटी द्वारा  4 चार शहरों का चयन कर प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर एवं बिहारशरीफ था। केंद्र ने बिहार सरकार द्वारा भेजे गए शहरों के सारे मापदंड को देखते हुए सिर्फ भागलपुर को स्मार्ट सिटी में शामिल किया बाकि  तीनो शहर में कुछ कमी के चलते शामिल नहीं किया गया। दो वर्ष पहले चयन के बाद बिहार सरकार ने फिर से उन्ही तीन शहरों को चुना मगर बक्सर सहित शाहाबाद का कोई भी शहर नहीं चुना गया,यही नहीं मुख्यमंत्री के गृह जिला बिहारशरीफ जो पहले नगर परिषद हुआ करता था उसको नगर निगम कर भेजा गया।" 
खैर बात चाहे जो भी हो अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि पौराणिक एवं महत्वपूर्ण शहर बक्सर सहित अन्य कई शहरों पर कब बिहार सरकार विचार करती है और मापदंड पूरा कर केंद्र को भेजती है?































No comments