Header Ads

Buxar Top News: समान काम समान वेतन को लेकर 17 अप्रैल को शिक्षक हड़ताल पर ...

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षको की बैठक पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत संघ के जिलाध्यक्ष के.डी. सिंह की अध्यक्षता में एम.पी. हाई स्कूल में की गई जिसका संचालन जिला सचिव राघवेन्द्र सिंह ने किया। सुप्रिम कोर्ट के आदेश के बावजूद बिहार सरकार शिक्षको को समान काम का समान वेतन नहीं देने को लेकर अड़ियल रूख अख्यियार कर रही है जो सुप्रिम कोर्ट को चुनौती देने के बराबर है। बैठक के दौरान 17 अप्रैल को घोषित हड़ताल को सफल बनाने पर भी चर्चा किया गया। 

बैठक को संबोधित करते हुए के.डी. सिंह ने कहा कि सरकार के इस अड़ियल रूख को लेकर शिक्षक को विद्यालय में तालाबंदी और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना ही एक मात्र विकल्प है। वहीं संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा कि पुरे राज्य में समान काम समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षकों द्वारा इंटर व मैट्रीक के कौपियों के मुल्यांकन के कार्य को बहिष्कार किया गया है जो इस आन्दोलन में मिल का पत्थर साबित होगा। बैठक में जयप्रकाश यादव, प्रवीण कुमार, ज्ञान प्रकाश, अमित रंजन, मुकेश कुमार, कमलेश कुमार, यमुना प्रसाद, अजय कुमार सिंह, प्रदीप शर्मा, प्रेमचन्द प्रसादसुदर्शन सिंह समेत अनेको लोग शामील रहे। वहीं दुसरी तरफ राजकीय बुनियादी विद्यालय परिसर में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संध की बैठक जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई और संचालन जिला संयोजक धनन्जय मिश्रा ने किया। इस दौरान राज्य संगठन के पदाधिकारियों एवं शिक्षामंत्री के बीच हुई असफल वार्ता को लेकर चर्चा की गयी। वहीं आगे भी 1 से 8 वर्ग तक की परीक्षा की कौपियों का मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार आगे भी जारी रहेगा। बैठक में लालनरायण राय, शिवजी दुबे, अनीता यादव, अखिलेश राय, शशिप्रकाश सिंह, राकेश सिंह, मनोज कुमार पाण्डेय समेत अन्य शामील रहे। वहीं प्रखण्ड कार्यालय चौसा के परिसर में बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के चौसा प्रखण्ड अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राम की अध्यक्षता में बेठक किया गया जिसका संचालन मनोज चैबे ने किया। 

No comments