Header Ads

Buxar Top News: बक्सर पहुँचे कुमार नयन, किया गया सम्मानित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के सुपसिद्ध गजलो और कवि कुमार नयन को राष्ट्रकवि दिनकर पुरस्कार मिलने पर जिले वासियों में हर्ष व्याप्त है। पटना में 30 मार्च को राज भाषा की ओर से शिक्षा मंत्री अशोक चैधरी की उपस्थिति में शीर्ष कवि केदार नाथ सिंह ने प्रदान किया। यह पुरस्कार श्री नयन को हिन्दी कविता और गजल-रचना में खास जगह बनाने के लिए दिया गया है। शनिवार को बक्सर आने पर कुमार नयन को नगर के लोगों ने फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया। श्री नयन के साथ दिल्ली जेएनयू के प्रोफेसर डाॅ. देवेन्द्र नाथ चैबे भी मौजूद थे। वक्ताओं ने कहा कि साहित्यकार कुमार नयन को यह सम्मान मिलने से पूरा जिला गौरान्वित हुआ है। इससे जिले का सम्मान बढ़ा है। श्री नयन ने भी सम्मानित करने वाले लोगों को धन्यवाद और अभार जताया। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त निरीक्षक हर्षनाथ राम, समाजसेवी ललन सिंह कुशवाहा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेश यादव, बबलु पासवान, महाराज, अमृत कुमार, शशि प्रकाश समेत अन्य मौजूद थे। वहीं, डीवाईएफआई के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, धीरेंद्र कुमार चौधरी अंकित कुमार, दीपेंद्र कुमार समेत अन्य खुशी जाहिर की है।     

No comments