Header Ads

अंत्योदय सेवा संस्थान ने बाढ़ पीड़ितों के बीच चलाया सहायता अभियान ..

बताया कि संस्थान द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामर्थ्य के अनुसार मदद की जाएगी. उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थानों से भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने का अनुरोध किया. गिट्टू ने संस्थान को सहायता देने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया.

- बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर संस्थान के कार्यकर्ताओं ने बांटे भोजन के पैकेट
- कहा, जितनी संभव हो सकेगी करेंगे मदद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर  जिला मुख्यालय से सटे चौसा प्रखंड में बाढ़ आने के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिससे कि, लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि, लोगों को भोजन तक नसीब नहीं हो पा रहा है. उधर, घरों में पानी घुस जाने से लोगों ने छत पर तो कही ऊंचे ऊंचे स्थान पर शरण ले रखी है. ऐसे में कथित समाजसेवी अथवा जनप्रतिनिधियों की चांदी हो गई है. वह इसी बहाने जनता केे बीच जाकर सहानुभूति का स्वांग कर रहेे हैं. हालांकि, इससे इधर कुछ युवाओं ने अपने जेब खर्चे तथा सामाजिक लोगों की मदद से बाढ़ प्रभावित इलाकों में फूड पैकेट्स का वितरण किया.  

संयोजक गिट्टू तिवारी की अध्यक्षता में अंत्योदय सेवा संस्थान के बैनर तले सामाजिक लोगों तथा युवाओं ने कई गाँवो में पहुँचकर लोगो के बीच भोजन तथा राहत सामग्री बांटने का कार्य किया. इस संदर्भ में गिट्टू तिवारी ने बताया कि संस्थान द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामर्थ्य के अनुसार मदद की जाएगी. उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थानों से भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने का अनुरोध किया. गिट्टू ने संस्थान को सहायता देने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया.


इस दौरान उपस्थित में शिक्षक पवन पांडेय, बिहारी सर और संस्थान के विवेक सिह, हिमांशु यादव, अमृत गुप्ता, रंजन सिह, दीपक सिंह, बिट्टू सिंह, जितेश दूबे, जयप्रकाश गुप्ता, मानसिंह कुमार ,मिथलेश कुमार, अंकित राय, आशीष कुमार, प्रकाश सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
















No comments