Header Ads

जिले को घोषित किया जाए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र - मजदूर संघ

उन्होंने बताया कि, कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं तथा उनका सड़क से संपर्क भी टूट चुका है. यही नहीं, किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई है. ऐसे में जिला प्रशासन को अब तनिक भी देर नहीं करते हुए जिले को बाढ़ ग्रस्त घोषित कर देना चाहिए. 

- मजदूर संघ के नेताओं ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा
- कहां अभिलंब बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करें सरकार


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर महर्षि च्यवन थर्मल पावर मजदूर संघ चौसा के सदस्यों ने प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. संघ के अध्यक्ष डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा ने संघ के पदाधिकारियों के साथ नाव से बनारपुर, सोनपा, जलीलपुर सिकरौल आदि गांवों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की तथा उन्हें हर संभव मदद दिलाने की बात कही.

इस बाबत एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने बताया कि, कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं तथा उनका सड़क से संपर्क भी टूट चुका है. यही नहीं, किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई है. ऐसे में जिला प्रशासन को अब तनिक भी देर नहीं करते हुए जिले को बाढ़ ग्रस्त घोषित कर देना चाहिए. बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए अस्थाई रैन बसेरा बनाकर उनके रहने की भी व्यवस्था करनी चाहिए. वर्मा ने कहा कि, संघ के द्वारा भी बाढ़ प्रभावित लोगों की भरपूर मदद की जाएगी. बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे संघ के सदस्यों के साथ-साथ अधिवक्ता मतिउर रहमान, मनोज चौधरी, शेख पप्पू, राम आसरे यादव, दुखी राम, रिजवान खान, डॉ. डी. आर. यादव भी मौजूद थे.














No comments