Header Ads

Buxar Top News: इन्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम पर छात्रनेता ने कठघरे में खड़ा किया शिक्षा व्यवस्था को, कहा सरकार हुई फेल ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इन्टरमीडिएट के रिजल्ट के आने के बाद बक्सर टॉप न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बक्सर के जिला संयोजक दीपक यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि बिहार में पास होने वाले छात्र छात्राओं से दुगना फेल होने वाले छात्र-छात्राओं का औसत है | उन्होंने कहा कि जो भी छात्र सफल हुए हैं वह अपनी मेहनत और अपने व्यक्तिगत व्यवस्था के दम पर ना कि सरकारी शिक्षा की व्यवस्था से सफल हुए |
आज बिहार में कहीं कला के शिक्षक हैं तो विज्ञान के नहीं कहीं विज्ञान के शिक्षक है तो मैथ के नहीं और 90% प्लस टू हाई स्कूलों में शिक्षक नहीं है जिसके कारण एक भी विषय की पढ़ाई नहीं होती इसका जिम्मेवार कौन है यह बातें होनी चाहिए | जिस तरह से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपना रिजल्ट घोषित किया है वह काफी निंदनीय है ।



छात्रों की बर्बादी देख बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी खुश है  इस बार करीब तेरह लाख बच्चे इंटर के परीक्षा में बैठे थे जिसमे लगभग आठ लाख को फेल कर दिया गया है | सरकार के सामने बड़ा सवाल यह खड़ा हो जा रहा है कि शिक्षा विभाग पर इतना राशि खर्च करके इस तरह के परिणाम ! आखिर उनके शिक्षक क्या करते हैं जो इतने बच्चे फेल हो जाते हैं? इस परिणाम से बिहार के स्कूल और कॉलेज में पढाई के गिरते स्तर को लेकर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। आज इंटरमीडियट परीक्षा में नितीश सरकार को मात्र 32%अंक प्राप्त हुए बिहार के बच्चे नही सरकार फेल हुई है | उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि “बिहार में बहार है, शिक्षा बेकार है, यही तो नीतिशे कुमार है !”




1 comment: