Header Ads

Buxar Top News: अप्रासंगिक एवं अव्यवहारिक नियमों के विरूद्ध सफ़ल रहा केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का बंद ...

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर आॅल इंडिया आर्गनाईजेशन आॅफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एवं बिहार केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अहवान पर मंगलवार को जिला सचिव अभिषेक ठाकुर पंकजके नेतृत्व में जिले के सभी थोक एवं खुदरा दवा व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख बंदी को पूर्णतः सफल बनाया। 
एसोसिएशन के जिला सचिव ने कहा कि वर्तमान समय में दवा दुकानों में अप्रासंगिक एवं अव्यवहारिक अंग्रेजों के जमाने के नियमों के तहत फर्मासिस्ट की अनिवार्यता में व्यवहारिक नीति अपनाते हुए संशोधन किया जाय।
आॅनलाईन बिक्री बंद की जाए । बिना आधारित संरचना को विकास किए हुए दवा व्यपार में ई प्रोटेट नीति लागू नहीं की जाए । दवाओं के मूल्य र्निधारण एवं विक्री के संबंध में केन्द्रीय कानून में होनेवाले संशोधन में आम जनता के साथ साथ केमिस्टो का भी ख्याल रखा जाय। एवं दवा व्यापार से संबंधित पुराने एवं जटिल केन्द्रीय कानून में वर्तमान समय के अनुसार संशोधन किया जाय। बंद के दौरान दवा व्यवसायियों द्वारा पूरे शहर का भ्रमण किया गया। इस दौरान डॉ.शशांक कुमार, राजेश केशरी, बाल्मिकी पाठक, दीपक अग्रवाल, अभय राज सिंह, शिवजी पाण्डेय, योगेन्द्र प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, राजेश जायसवाल, ओमप्रकाश, मो. शाहीद, चंदन भारती समेत अनेकों लोग शामिल रहे।
वहीँ बंद के दौरान रेडक्रॉस बक्सर के सचिव डॉ.श्रवण कुमार तिवारी भी बंद के समर्थन में नज़र आए |






No comments