Header Ads

BTN:पुलिस पर सवाल: बक्सर से गिरफ़्तार व्यक्ति को सिमरी से दिखाया, चोरी की गाड़ी से हो रही थानेदारी ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में चोरी की गाड़ी से थानेदारी हो रही है | जी हां यह आपको सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन यह सोलह आने सच है | सिमरी थाने की थानेदारी चोरी की जब्त गाड़ी से हो रही है | चोरी और जब्त वाहनों का इस्तेमाल पुलिस के लिए कोई नयी बात नहीं है | इसके पहले भी ऐसे मामले संज्ञान में आते रहे हैं | तत्कालीन मुरार थानाध्यक्ष भी इस मामले में फंस चुके हैं | ताजा मामला सिमरी से जुड़ा हुआ है | इस संबंध में जानकारों ने बताया कि जब्त वाहन का इस्तेमाल किसी भी कीमत पर नहीं किया जा सकता है | ऐसे मामले में थानाध्यक्ष पर कारवाई हो सकती है |
हाँ, अगर अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस वाहन को थाने तक ले जाती है | ऐसे में अगर पुलिस जब्त वाहन को थाने तक ले गयी है, तो उसके ऊपर कोई चार्ज नहीं बनता है|
क्या है मामला : सिमरी थाना पुलिस ने 1 मई, 2017 को गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान राजपुर रोड से एक उजले रंग की यूपी नंबर 54एच4434 बोलेरो जब्त की थी | इस दौरान मो. जैनुद्दीन को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद पुलिस उसकी जब्ती सूची बनाकर थाने में जब्त कर दी थी | पूछताछ के दौरान गाड़ी पर अंकित नंबर के आधार पर सिमरी पुलिस ने मऊ जिले के वाहन मालिक से संपर्क की, तो पता चला कि इस नंबर की गाड़ी उनके पास है और दरवाजे पर खड़ी है | सबसे ताज्जुब की बात यह है कि इसी गाड़ी से पुलिस ने जैनुद्दीन को लेकर मऊ गयी थी | अब सवाल यह उठता है कि जब जब्ती सूची बना दी गयी थी, तो इस गाड़ी से अपराधी को क्यों ले जाया गया? पुलिस को जब गाड़ी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला, तो इसी से थानेदारी शुरू कर दी गयी | वहीं दूसरी ओर गिरफ्तार जैनुद्दीन के पुत्र का कहना है कि उसके पिता कि गिरफ्तारी बक्सर स्थित महाराजा पेट्रोल पम्प से गिरफ़्तार किया गया है | जिसका प्रमाण नगर थाने में खड़ी उनके पिता की मोटर साइकिल है जिससे वे पेट्रोल पंप पर गए थे |

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर उनसे संपर्क नहीं हो पाया | हालांकि, मामले की गंभीरता देखते हुए थानाध्यक्ष पर कारवाई होना तय माना जा रहा है | वहीं एक बड़ा सवाल यह है कि आख़िर किन परिस्थितियों में पुलिस ने बक्सर से गिरफ़्तार व्यक्ति की कहीं और से गिरफ़्तारी होना दिखा रही है ?




No comments