Buxar Top News: 15 अगस्त तक जिला पाएगा बाहर शौच की कुरीति से मुक्ति, जनसमर्थन के लिए डीएम लगा रहे चौपाल ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर स्वच्छता संग्राम के तहत बक्सर जिले में स्वच्छता अभियान अपने चरम पर है। 15 अगस्त तक पूरे जिले को खुले में शौचमुक्त बनाने का प्रण जिलाधिकारी ने लिया है |
जिलाधिकारी रमण कुमार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्राम चौपाल लगा रहे हैं और ग्रामीण जनता को शौचालय बनाने के प्रति जागरुक कर रहे हैं। इसके अलावा ग्राम चौपाल के माध्यम से लोगों को शौचालय के फायदे और खुले में शौच मुक्त समाज बनाने की दिशा में हर संभव मदद और प्रयास करें इसका भी भरोसा भी दिलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने जिले के डुमराव प्रखंड के लाखन डिहरा पंचायत में ग्राम चौपाल लगाया और लोगों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरुकता फैलाने के साथ-साथ अभियान को और तेज करने की बात कही। वहीं डीएम को सुनने के लिए गांव ही नहीं बल्कि आसपास के इलाके से भी लोग भारी संख्या में पहुंचे और जिलाधिकारी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान की उन्होंने सराहना की। ग्राम चौपाल के माध्यम से जिलाधिकारी रमण कुमार ने ग्रामीणों को शौचालय के फायदे बताएं और बताया कि शौचमुक्त और स्वस्थ समाज होने से एक नए समाज का निर्माण होगा। खास बात यह रही कि डीएम साहब के इस ग्राम चौपाल में भारी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और डीएम की बातों को सुना। डीएम रमन कुमार ने बताया कि लगातार यह अभियान चल रहा है और बहुत जल्द ही जिले को खुले में शौच मुक्त करा लिया जाएगा हालांकि इस दौरान उन्होंने लोगों की जागरूकता और मीडिया की सहभागिता के लिए भी शुभकामनाएं दी।
Post a Comment