Buxar Top News: राज्य आम प्रदर्शनी 2017 में बड़ा बाग़ के आम रहे अव्वल, युवराज चन्द्रविजय सिंह ने कहा गौरव की बात ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बागवानी के क्षेत्र में अपना अमिट छवि बरकरार रखे हुए डुमराँव राज का बड़ा बाग के प्रतिष्ठा में चार चांद उस समय जड़ गया जब बिहार राज्य स्तरीय आम विविधता प्रदर्शनी-सह-प्रतियोगिता 2017 में इस बाग के आम को राज्य भर में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया । यह प्रतियोगिता 9-11 जून 2017 को देशरत्न उद्धान पटना में बिहार बागवानी विकास सोसाइटी, पटना एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय , सबौर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई थी । इस आशय की जानकारी देते हुए डुमराँव राज के युवराज एवं बड़ा बाग़ को अपने कुशल नेतृत्व में विकसित करने वाले श्री चन्द्रविजय सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष एवं गौरव का विषय है कि डुमराँव बड़ा बाग़ के फजली आम ने प्रथम , तैमूरिया तथा समरबहिस चौसा ने द्वितीय एवं दसहरी एवं बम्बइया आम ने तृतीय स्थान पाकर यह साबित कर दिखाया कि पुरे उत्तर भारत के मंडियों में इस बाग़ के आम की धूम यूँ ही नहीं मची रहती है ।
सनद रहे कि राज्य सरकार की ओर से किए गए सर्वेक्षण में बड़ा बाग के आम को पटना में आयोजित प्रदर्शनी हेतु ले जाया गया था । इस सर्वेक्षण में डुमराँव के कृषि विश्वविद्यालय के तीन अधिकारी डॉ विनोद कुमार सिंह (सहायक प्राध्यापक , प्रसार शिक्षा) , डॉ डी० के० सिंह (सहायक प्राध्यापक, उद्धान विकास विभाग) एवं श्री पवन शुक्ल (सहायक प्राध्यापक , उद्धान विकास विभाग) शामिल रहे ।
बड़ा बाग़ के आमों का इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु डुमराँव राज के युवराज को प्रमाण पत्र के साथ ही 7500 रूपए की नकद राशि भी प्रदान की गई । युवराज सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि डुमराँव बड़ा बाग़ वनस्पति विज्ञान में शोध करने वाले विद्यार्थियों एवं अध्यापकों का सदैव स्वागत करेगा । इक्षुक व्यक्ति अपना शोध कार्य हेतु यहाँ के वनस्पतियों से मदद ले सकते हैं
श्री सिंह को इस सम्मान को पाने हेतु बधाई देने वालों में शिव जी पाठक , ब्रह्मा पांडेय , अम्बरीष पाठक , सुरेंद्र नायर , वृजमोहन राय विशेस्वर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे
Post a Comment