Buxar Top News: 30 जून तक हो हर स्वाभिमानी परिवार को प्रोत्साहन राशि का भुगतान – जिलाधिकारी |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी रमण कुमार ने बक्सर स्वच्छता संग्राम
के तहत 15 अगस्त तक जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के संकल्प के साथ परिवेश
निर्माण तथा प्रोत्साहन राशि के ससमय भुगतान को लेकर सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर
पर नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति की है |
उन्होंने बताया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के समीक्षोपरांत पाया गया है कि लगभग 60 प्रतिशत वार्ड खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं | वहीँ वर्षा के मौसम को देखते हुए यह अत्यंत आवश्यक है कि 30 जून से पहले शेष बचे शौचालयों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से कर लिया जाए | उन्होंने कहा कि सम्बंधित नोडल पदाधिकारी शत प्रतिशत स्वाभिमानी परिवारों को बारह हज़ार की दर से प्रोत्साहन राशि का शीघ्रातीशीघ्र भुगतान करवाए | उन्होंने 30 जून तक सभी स्वाभिमानी परिवारों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है |
उन्होंने बताया कि सभी नोडल पदाधिकारियों से प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिदिन की रिपोर्ट भी लेंगे | इसके अतिरिक्त प्रखंड के वरीय पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें पंचायत स्तर के सभी नोडल पदाधिकारी चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे | पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस बैठक की तस्वीर तथा कार्यवाही बक्सर
स्वच्छता संग्राम के व्हाट्सएप ग्रुप में प्रेषित भी की जाये |
उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि किसी भी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अगर अपने दायित्वों में शिथिलता अथवा अनुशाशनहीनता बरती जाती है तो उनके खिलाफ़ कारवाई की जाएगी |
उन्होंने अपने पत्र में उप विकास आयुक्त को भी निर्देशित किया है कि वे सभी जिला तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों सी समन्वय स्थापित कर उन्हें चुनौतितों से निबटने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान करेंगे तथा उनके द्वारा प्रतिदिन के कार्यों का दैनिक प्रतिवेदन तैयार कर जिला पदाधिकारी की गोपनीय शाखा में जमा करेंगे |
Post a Comment