Header Ads

Buxar Top News: रोटरी क्लब 50 निर्धन युवतियों को बनाएगा आत्मनिर्भर ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को रोटरी क्लब द्वारा 50 निर्धन लड़कियों का सिलाई, कढ़ाई एवं मेहंदी कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए चयन कर नामांकन कराया गया। चयनित 50 युवतियों में 30 को सिलाई-कढ़ाई एवं 20 युवतियों को मेहंदी कोर्स के प्रशिक्षण के लिए चुना गया। 

रोटरी क्लब के अगामी सत्र के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी द्वारा पहली बार एक साथ 50 छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारम्भ किया गया। मौके पर उपस्थित रोटरी के पूर्व डिस्ट्रीक्ट गर्वनर डा. सी.एम. सिंह ने कहा कि युवतियों को ऐसा मौका मिला है जिसका लाभ सही ढंग से उठावें क्योंकि उनके प्रशिक्षण का खर्च रोटरी क्लब वहन करेगी उसका व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। इस प्रशिक्षण के बाद वो अपने पैरो पर खड़ा हो जाऐंगी और नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। वहीं सचिव विनय कुमार ने बताया कि 1 जूलाई को पूरे भारतवर्ष में रोटरी क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका आयोजन बक्सर रेडक्रास भवन में रोटरी सदस्यों द्वारा किया जाएगा। मौके पर राजकुमार सिंह, अशोक कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार जायसवाल, आशिष साहनी, अनुप चैधरी, अमीत अकेला के अलावे रोटरी क्लब की सभी प्रशिक्षिकाऐं मौजूद रही।




No comments