Header Ads

Buxar Top News: पति रहता था दूर, घर में आग लगा प्रेमी संग विवाहिता हुई फुर्र ...


बक्सर टॉप न्यूज़बक्सर: ब्रम्हपुर थानान्तर्गत गायघाट पंचायत अंतर्गत महादेव गंज में एक महिला के अपने प्रेमी संग फ़रार हो जाने की बात सामने आयी है | इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी संजय साह की पत्नी के खिलाफ उसकी सास शांति देवी ने ब्रम्हपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि उसके पुत्र की शादी की तीन वर्ष पहले हुई थी लेकिन शादी के बाद भी उसकी पुत्रवधु नीरा का चाल-चलन ठीक नहीं था | वहीँ उनका पुत्र भी गुजरात में नौकरी करता है जिसका फायदा उठा कर नीरा सोमवार की रात अपने प्रेमी संग फ़रार हो गयी | घटना रविवार की रात की बताई जा रही है |
सास ने बताया है कि रात को जब वह तथा उसके बड़े बेटे की  पत्नी छत पर सो  रहीं थी उसी समय वह अपने प्रेमी के संग फ़रार हो गयी | जाते-जाते उसने घर को बाहर से बंद कर दिया तथा दरवाजे के बाहर आग लगा दी | स्थानीय लोगों ने जब आग लगा देखा तो शोर-गुल किया तब जा कर उन्हें मामले की जानकारी हुई |  सास ने यह भी बताया है कि पुत्रवधु ने घर से भागने के पहले 40 हजार रुपये और कीमती आभूषण भी ले लिए हैं |
थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि मामले में सास के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है




No comments