Header Ads

Buxar Top News: दुकानदार की दबंगई: हथियार का भय दिखा कर ठीकेदार से सादे चेक पर कराया हस्ताक्षर, पिता-पुत्र नामजद ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थानान्तर्गत चरित्रवन मुहल्ले के रहने वाले एक ठीकेदार रामानंद पाण्डेय एक पिता-पुत्र पर जबरदस्ती हथियार का भय दिखा कर सादे चेक तथा लेटर हेड पर हस्ताक्षर करा लेने का आरोप लगाया है | नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि वे ठेकेदारी का कार्य करते हैं | चौसा प्रखंड के सिकरौल में एक कार्य कराने के दौरान उन्होंने चौसा के विंध्यवासिनी ट्रेडर्स नामक सीमेंट विक्रेता के तकरीबन पांच लाख रुपए की निर्माण सामग्री ली थी जिसका उन्होंने भुगतान भी कर दिया | बावजूद इसके विंध्यवासिनी ट्रेडर्स के मालिक आशुतोष कुमार सिंह तथा उनके पुत्र ने उनसे रंगदारी स्वरूप और 2 लाख रुपए कीई मांग कर दी | जब उन्होंने देने से इनकार किया तो इन दोनों ने सिर पर पिस्टल भिड़ा कर सादे चेक पर तथा चार-पांच लेटर हेड पर जबरन हस्ताक्षर करा लिए |

उन्होंने नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी दर्ज करा कर चेक तथा लेटरहेड का दुरूपयोग होने की आशंका व्यक्त करते हुए न्याय की गुहार लगाई है | नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है | 




No comments