Buxar Top News: बड़ी खबर: आ गए अच्छे दिन, बक्सर में खुलेगा पासपोर्ट केंद्र ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे के प्रयास से बक्सर के विकास की कड़ी में एक और तोहफा मिला है ।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सांसद की मांग पर बक्सर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का निर्णय ले लिया है | पासपोर्ट केंद्र खुलने की जानकारी
निजी सहयोगी गोपी मिश्र में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी ।
माना जा रहा है कि बक्सर के विकास की ये बड़ी उपलब्धि है , क्योंकि पासपोर्ट बनवाने के साथ अभी तक लोगों को पटना जाना पड़ता था जिसका फ़ायदा बिचौलिये उठाते थे तथा तय कीमत से कहीं ज्यादा कीमत लोगों से वसूल किया करते थे | बक्सर में केंद्र खुलने से ऐसे बिचौलियों पर लगाम लगेगी |
बहरहाल, पासपोर्ट केंद्र खुलने से पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों में ख़ुशी की लहर व्याप्त है |
Post a Comment