Header Ads

Buxar Top News: अथ श्री टॉपर कथा: गणेश गिरफ्तार, नेहा नई टॉपर, चीट-फंड कंपनी चलाता था फर्जी टॉपर, पढ़े पूरा मामला ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/पटना : बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के तीन दिनों बाद आज इंटर आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार की सच्चाई सामने आ गयी | जांच में साबित हो गया कि वह फर्जी टॉपर है | मामले की जानकारी मिलते ही उसे हिरासत में ले लिया गया | गणेश कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को धोखे में रखा और उस पर उम्र छुपाने का आरोप लगा है | उसके खिलाफ फर्जीवाड़ा करने के आरोप में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है | फर्जीवाड़े की पुष्टि होने के तत्काल बाद कोतवाली पुलिस को समिति में बुलाया गया और वहीं से गणेश कुमार गिरफ्तार कर लिया गया | उसने पुलिस को भी बताया कि नौकरी के लिए उसने इन्टर की परीक्षा दी थी |

दो बार मैट्रिक और दो बार इंटर की परीक्षा दी फर्जी टॉपर ने: 
बोर्ड की अब तक की जांच में पता चला है कि 27 साल के अंदर दो बार मैट्रिक की परीक्षा दिया और दो बार इंटर की परीक्षा दिया और इस बार स्टेट टॉपर  बन गया |  शुक्रवार को पूरे मामले का खुलासा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस वार्ता के दौरान किया | उन्होंने बताया कि समिति ने गणेश कुमार को शुक्रवार को बोर्ड ऑफिस बुलाया था | जहां से देर शाम कोतवाली थाना ने गणेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया |
जारी हुआ कारण बताओ नोटिस: 
गिरफ्तारी के साथ ही गणेश कुमार के इंटर 2017 के रिजल्ट को स्थगित करते हुए निलंबित कर दिया है | तथा गणेश कुमार को कारण बताओ नोटिस थमाते हुए यह भी कहा गया है कि  क्यों न उसका परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया गया |
42 साल के गणेश के हैं दो बच्चे
आनंद किशोर ने कहा कि रिजल्ट में बोर्ड की कोई चूक नहीं है, बल्कि बोर्ड को धोखे में रखा गया है | उन्होंने कहा गणेश की उम्र ज्यादा है | मूल्यांकन और परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई | गणेश की वर्तमान उम्र 42 साल है और उसके दो बच्चे भी हैं |
इंटर परीक्षा के कला संकाय में टॉप करने वाले गणेश कुमार को 500 में 413 नंबर मिले हैं | रिजल्ट जारी होने के बाद दो दिनों तक वो मीडिया की पहुंच से दूर रहे जिसके बाद उनकी योग्यता पर सवाल उठाए जाने लगे | गणेश गुरूवार को मीडिया के सामने आए और अपनी ‘योग्यता का परिचय’ दिया |
गणेश की योग्यता पर सवाल उठाए जाने की एक बड़ी वजह उनका संगीत विषय में 83 अंक लाना है | इस विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा में उन्हें 70 में 65 अंक मिले हैं लेकिन गुरुवार को जब उन्होंने अलग-अलग न्यूज चैनलों के सामने सुर साधा तो वे उतने सुरीले नहीं दिखे जितने अंक उन्हें मिले हैं |

चलाता था चीट-फंड कंपनी, उम्र घटा नौकरी करने के चक्कर में दी परीक्षा :
दूसरी ओर समिति सूत्रों की मानें, तो गणेश कुमार छह साल (2009 से 2014) तक झारखंड के गिरिडीह के सरिया में चिट-फंड कंपनी चलाता था | इस बीच चिट-फंड कंपनी में घाटा होने  के बाद गणेश कुमार अपना शहर छोड़ कर समस्तीपुर आ गया | इसके  बाद ट्यूशन करना शुरू किया | फिर उम्र कम करके नौकरी करने के लिए पढ़ाई करने की सोची | उसने संजय गांधी हाइस्कूल, लक्षमिनिया, शिवाजीनगर से मैट्रिक की परीक्षा पास की | इसके बाद रामनंदन सिंह जगदीप नारायण उच्च माध्यमिक इंटर कॉलेज, चकहबीव से इंटर की परीक्षा दी | इस कॉलेज को इंटर की परीक्षा के लिए इसलिए चुना कि उसे क्लास नहीं करना पड़े |

गद्य और पद्य तथा सुर-ताल की बदल दी परिभाषा:
गद्य और पद्य में क्या अंतर है? पूछने परगणेश चुप रहा | सुर-ताल में क्या फर्क है? यह पूछने पर बताया कि “जब हम जोर से और धीरे बोलते हैं, तो उसे ही सुर-ताल कहते हैं | उसे 100 में 92 और संगीत में 100 में 83 अंक मिले हैं |

टॉपर का कॉलेज भी संदेहों के घेरे में शिक्षा मंत्री ने दिया था बयान:
गणेश समस्तीपुर जिले के चकहबीब के जिस रामनंदन सिंह जगदीप नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र हैं वह विद्यालय पूरी तरह साधनों से लैस नहीं है |
स्कूल में पर्याप्त म्यूजि़क का सामान तो क्या खिड़की-दरवाजे तक सही से नहीं लगे हैं. स्कूल की फर्श पूरी तरह तैयार नहीं है और न ही दीवारों पर प्लास्टर है |ऐसे स्कूल से स्टेट टॉपर निकलने की बात भी संदेह पैदा कर रही है |
इस संबंध में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने गुरुवार को इतना कहा था कि स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच संबंधित जिला पदाधिकारी द्वारा टीम गठन कर की जाएगी | वहीं गणेश के स्कूल के दयनीय स्थिति पर शिक्षा मंत्री का कहना था कि स्कूल की दयनीय स्थिति से छात्र का मेरिट खत्म नहीं हो जाता |
कॉलेज की वर्तमान व्यवस्था देख कर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि चार वर्ष पहले इसकी क्या स्थिति रही होगी और किन परिस्थितियों में जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर बोर्ड के अधिकारियों ने इस कॉलेज को स्वीकृति दी होगी |   हाल में समिति ने 1317 कॉलेजों की जांच का आदेश दिया है, उनमें यह कॉलेज भी शामिल है | जांच पूरी होने के बाद प्रक्रिया के तहत इस कॉलेज की मान्यता समाप्त की जायेगी |

नेहा होंगी अब नई टॉपर
गणेश का रिजल्ट स्थगित होने के बाद टॉपर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही नेहा कुमारी अब राज्य की नई टॉपर होगी | नेहा को 500 में से 407 मार्क्स मिले हैं | नेहा एलएनजीआरएस पीआरओ प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल राजनगर की छात्रा है |
बहरहाल, फर्जी टॉपर के इस मामले ने जहाँ एक ओर बिहारियों का सर शर्म से झुका दिया है वहीँ सीधे तौर पर राज्य सरकार को भी कठघरे में ला खड़ा किया है |





No comments