Buxar Top News:दुष्कर्म के आरोपी ने खुद को बताया नाबालिग, यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव को गिरफ्तार करने का आदेश ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा प्रमाणपत्र का सत्यापन नहीं करना महंगा पड़ गया है | व्यवहार न्यायालय बक्सर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव को गिरफ्तार करने के लिए गैरजमानती वारंट जारी किया है | सचिव की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय ने उत्तरप्रदेश के पुलिस महानिदेशक को आदेश दिया है | जानकारी के अनुसार, एक अत्यंत महत्वपूर्ण मुकदमे की सुनवाई में न्यायालय द्वारा एक आरोपित के प्रमाणपत्र के सत्यापन के लिए दो बार पत्र जारी किया गया था | लेकिन, सचिव के स्तर से कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ | जिसके कारण यह गैरजमानती वारंट जारी किया गया है |
उक्त मामला बलात्कार के प्रयास व लूटपाट से जुड़ा हुआ है | बताया जा रहा है कि वर्ष 2000 में 6 अक्टूबर को बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के सपही गांव में एक युवती ने उसी गांव के एक युवक पर बलात्कार की कोशिश व लूटपाट का मामला दर्ज कराया था | सुनवाई के क्रम में आरोपित ने खुद को किशोर बताते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश (इलाहाबाद) का प्रमाणपत्र दाखिल किया था |
जिसकी सत्यता पर पीड़ित पक्ष को संदेह था. न्यायालय ने उक्त प्रमाणपत्र के सत्यापन के लिए 30 मई 2015 को पत्र जारी किया था | लेकिन, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की | इसके बाद न्यायालय ने 28 जुलाई 2016 को माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव से स्पष्टीकरण की मांग की | लेकिन, इसबार भी कोई जवाब नहीं मिला | जिसके बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव को गिरफ्तार करने का गैरजमानतीय वारंट निर्गत किया है |
Post a Comment