Header Ads

Buxar Top News: साइबर क्राइम से बैंक उपभोक्ता सहमे, काफ़ी संख्या में लोगों ने एटीएम कार्ड लेने से किया इनकार


बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर : जिले में इन दिनों साइबर क्राइम का बोलबाला है | आए दिन एटीएम बदल कर अथवा एटीएम कार्ड नंबर पूछ कर कई लोगों की गाढ़ी कमाई लूट ली जा रही है | इन घटनाओं से बचने के लोग अब एटीएम लेने से इनकार कर रहे हैं | साइबर क्राइम का डर लोगों के जेहन में इस कदर बैठ गया है जैसे कभी मुँहनोचवा का हुआ करता था |

इस बात का खुलासा तब हुआ जब हमें बक्सर स्थित बैंक ऑफ़ इन्डिया के प्रबंधक आशुतोष कुमार ने चौंकाने वाली बात बताई | उन्होंने बताया कि बैंक में तकरीबन 20 हज़ार खाताधारक हैं जिनमें तकरीबन नब्बे प्रतिशत लोगों ने एटीएम कार्ड सिर्फ इस लिए नहीं लिया है क्योंकि वे एटीएम की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त नहीं हैं | उन्होंने कहा कि जब उनके द्वारा एटीएम लेने के लिए दबाव बनाया जाता है तो खाताधारक कई प्रकार के बहाने भी बनाते हैं मसलन उन्हें ज्यादा लेन-देन नहीं करना या उन्हें एटीएम चलाना नहीं आता वगैरह | उन्होंने कहा कि काफ़ी संख्या में ऐसे एटीएम कार्ड बैंक में पड़े हुए हैं जिन्हें लोग लेने से इनकार कर दे रहे हैं | जबकि उनके द्वारा खाता खोलते वक्त एटीएम की मांग भी की गयी थी |

उन्होंने बताया कि उनके बक्सर ब्रांच में आये हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं तथा वे चाहते हैं कि लोग बैंकिंग से जुड़ी भ्रांतियों को अपने मन से निकाल कर तेज रफ़्तार बैंकिंग से जुड़े | जिसके लिए उन्होंने प्रयास शुरू कर दिए हैं तथा शीघ्र ही परिणाम भी सामने आने लगेंगे | 






No comments