Buxar Top News: नगर में दुकानदारों के आतंक से सहमे उपभोक्ता, वसूलते हैं एमआरपी से ज्यादा दाम,देते हैं धमकी ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में किराना दुकानदारों ने आतंक मचा रखा है | वे न सिर्फ ग्राहकों से ने एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूलते हैं बल्कि, उनको पक्का बिल भी नहीं देते यही नहीं विरोध करने पर ग्राहकों से भिड़ भी जाते हैं |
कई उपभोक्ताओं ने बताया कि दुकानदार कई सामानों पर एमआरपी से ज्यादा
कीमत वसूलते हैं जिसके कारण एक ही एमआरपी की वस्तु अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग
कीमतों में बेची जा रही हैं | एक जागरूक उपभोक्ता सौरभ ने हमें बताया कि सुधा के 500
एम एल के जिस दूध के पॉकेट की कीमत 19 रुपए है उसको कहीं कोई दुकानदार 20 रुपए में
देता है तो कोई दुकानदार उसी दूध को 22 में बेचता है | वहीँ 22 रुपए के दूध को आराम
से 24 एवं 26 रुपए में बेचा जा रहा है | यही नहीं विभिन्न कंपनियों के शीतल पेयों
(ठंडा) को भी ठंडा करने के नाम पर 5 से सात रुपए तक अतिरिक्त लिए जाते हैं | उन्होंने
बताया कि ऐसे कई उदाहरण हैं जहाँ एमआरपी से अधिक वसूली इन दुकानदारों द्वारा की
जाती है | यही नहीं विरोध करने पर वे पूरी बेशर्मी से यह कहते नज़र आते हैं कि
सामान लेना है तो लों अथवा चलते बनो | यही नहीं वे सामानों की खरीद पर पक्का बिल
भी नहीं देते हैं |
उपभोक्ता की शिकायत के सत्यता की जांच करने जब हम बाज़ार समिति रोड
स्थित जगदम्बा किराना एवं जेनरल स्टोर नामक दुकान पर पहुंचे तो मामले की पूरी
सच्चाई सामने आ गयी | दुकानदार ने साफ़ तौर पर कहा कि उन्हें जिन वस्तुओं पर कम
मार्जिन मिलता है उन्हें वे कुछ अतिरिक्त कीमत वसूललते हैं | मसलन ठंडा को
ठंडा करने के लिए 5 रुपए अतिरिक्त लेते हैं वहीँ 22 रुपए के सुधा के दूध के पैकेट
को 24 रुपए में बेचते हैं |
एक ओर जहाँ दुकानदार बेशर्म स्वीकोरोक्ति कैमरे में रिकॉर्ड होती रही
| वहीँ उपभोक्ताओं के साथ हो रही बेईमानी भी सामने आ गयी | दुकानदार ने बड़े ही धमकी भरे अंदाज में कहा कि जिस ग्राहक को हमारी यह पालिसी पसंद नहीं है वह कहीं और
से सामान लेने को स्वतंत्र हैं |
मामले में हमने सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि मामला बहुत ही
गंभीर है तथा इस पर तुरंत तथा सख्त कारवाई की जाएगी | उन्होंने बताया कि कोई दुकानदार निर्धारित कीमत से अधिक नहीं वसूल सकता ऐसा करने वालों के खिलाफ सज़ा का प्रावधान है | उन्होंने कहा कि मामले के
जांच के लिए भी आदेश दिए जा रहे हैं | जिसके बाद किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
| उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की ठगी तथा मनमानी वसूली
की लिखित शिकायत उनसे कर सकते हैं |
Post a Comment