Buxar Top News: ढिबरी की चपेट में आया इन्टर का छात्र, घर में लगी आग, हुई दर्दनाक मौत ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थानान्तर्गत मुसाफ़िर गंज मुहल्ले में एक
किशोर की जलने से मौत हो गयी |
मामले में नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि मुसाफिर गंज मुहल्ले
के धनजी प्रसाद का पुत्र मोनू कुमार(17 वर्ष) घर में सोया हुआ था तथा घर के बाकि
सदस्य छत पर सोए हुए थे | उसी दौरान सुबह करीब साढ़े तीन बजे जल रही ढिबरी की चपेट
में आकर उसका बिस्तर जलने लगा और उसी की चपेट में आकर वह भी बुरी तरह झुलस गया |
गंभीर स्थिति सदर अस्पताल में भर्ती कराया
गया जहाँ चिकित्सकों के लाख प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका |
बताया जा रहा था कि उक्त किशोर इन्टर का छात्र था वह इस बार वह परीक्षा में फेल हो गया था | अहले सुबह ही इस दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया
|
उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया जिसके बाद शव को
परिजनों को सौंप दिया गया
Post a Comment