Buxar Top News: सिविल लाइन्स में ख़ूनी संघर्ष, दो महिलाओं समेत 8 घायल ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को नगर थानान्तर्गत सिविल लाइन्स मुहल्ले
में आपसी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए | बात देखते ही देखते ख़ूनी संघर्ष तक
जा पहुंची |
घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल सिविल लाइन्स मुहल्ले के
रहने वाले तथा सदर अस्पताल में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में कार्यरत अवधेश
सिंह के पुत्र दीपक सिंह का मुहल्ले के ही रहने वाले परशुराम चौधरी से पैसों के
लेन-देन का विवाद था | जिसको लेकर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे परशुराम चौधरी, झाबर
चौधरी, विकास चौधरी तथा सुनील चौधरी तथा अन्य नवयुवक दीपक के घर पहुंचे | पैसों के
लेनदेन की बात देखते ही देखते मारपीट तक पहुँच गयी | जिसमें दीपक सिंह तथा परशुराम
चौधरी तथा उनके समर्थकों में भिड़ गए | तथा दोनों तरफ से जम कर लाठियां चलने लगी | मारपीट में जहाँ दीपक का सर फट गया वहीँ बचाव
करने आयी उसकी माँ इन्दू देवी तथा पुत्री भी घायल हो गयी | साथ ही दीपक की तरफ से आया
एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया |
दूसरी तरफ परशुराम चौधरी, झाबर चौधरी, विकास चौधरी तथा सुनील चौधरी भी
इस मारपीट में घायल हो गए |
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पैसों के लेन दें को लेकर यह मारपीट हुई
है | जिसमें घायलों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच की जाएगी
|
Post a Comment