Header Ads

Buxar Top News: मनुष्यता हुई शर्मशार, जमीनी विवाद में दबंगों ने महिला को जिन्दा जलाया ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोगों का बढ़ता लालच मानवता पर भारी पड़ रहा है | ऐसे में लोग कुछ ऐसा कर दे रहे हैं कि मनुष्यता क्या हैवानियत भी शर्मा जाए |
जिले के चक्की ओपी थानान्तर्गत वेदौली गाँव में पाटीदारों ने जमीन विवाद में एक महिला को जिन्दा जला दिया | प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को जमीन के विवाद को लेकर गाँव के ही राजेश कुमार पाण्डेय की पत्नी किरण देवी(37) को उनके पाटीदारों सरेंन्द्र पाण्डेय, मंजीत पाण्डेय तथा उनके भांजे पंकज तिवारी ने जिन्दा जला दिया | गंभीर रूप से जली हुई महिला को बक्सर सदर अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया |

बताया जाता है कि राजेश कुमार पाण्डेय का अपने पाटीदारों के साथ पूर्व का जमीन विवाद था जिसको लेकर उनके बीच अक्सर झड़प हुआ करती थी | रविवार को पाटीदारों सरेंन्द्र पाण्डेय, मंजीत पाण्डेय तथा उनके भांजे पंकज तिवारी ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की बल्कि उनके घर में घुस कर उनकी पत्नी पर किरोसिन छिड़क कर जिन्दा जला दिया |
मृतका के पति के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है | वहीँ दूसरी तरफ़ मृतका के पति तथा पांच मासूम बच्चों के उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है | 




No comments