Header Ads

Buxar Top News: इन्टरमीडीएट परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी के खिलाफ़ निकाली जाएगी साइकिल यात्रा, सौंपा जायेगा मांगपत्र ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नदाँव समाज सेवा के पूर्व अध्यक्ष एवं आंदोलन के जिला महासचिव मन्टु कुमार"बबुआ जी" के नेतृत्व में बिहार इंटरमीडियट परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के खिलाफ सायकिल यात्रा का आयोजन किया जाएगा | यह जानकारी देते हुए मंटू कुमार ने बताया कि छात्रों के हित में दिनांक 10/06/2017 समय 10 बजे बक्सर गोलम्बर से साइकिल यात्रा की शुरुआत की जाएगी जो बक्सर समाहरणालय जाकर समाप्त होगा | इसके बाद जिलापदधिकारी को 11 सूत्री मांग सौपा जायेगा । उन्होंने सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सभी दलगत भावना से ऊपर उठ कर छात्र हित में इस कार्यक्रम में शामिल हो |
उन्होंने बताया कि गयारह सूत्री माँगे हैं : 
1-इंटरमीडियट परीक्षा में सम्मिलित सभी छात्रों के पुस्तिकाओं की पुर्नजाँच जिला स्तर पर केन्द्र बनाकर योग्य शिक्षकों को रखकर एक महीने के अंदर परीक्षाफल प्रकाशित कराया जाय।
2-कंपार्टमेन्टल परीक्षा की तिथि जल्द से जल्द घोषित करवाया जाए एवं परीक्षा शुल्क को छात्रों के हित को ध्यान रखते हुए माफ करवाया जाय।
3-कम से कम तीन विषयों में कंपार्टमेन्टल परीक्षा हो तथा पुर्नजाँच प्रक्रिया में सिर्फ जोड़ घटाव नहीं सवालों के उत्तरों की भी जाँच हो।
4-इम्प्रूवमेन्ट परीक्षा के परिणाम यथाशीघ्र प्रकाशित करवाया जाए।
5-उच्चस्तरीय कमिटी बनाकर इंटरमीडिएट के परिणामों में हुए अनियमितता की यथाशीघ्र जाँच हो।
6-मैट्रिक व इंटरमीडियट सभी स्कूलों में लैबोरेट्री एवं वांछित संसाधनों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए।
7-सभी स्कूलों में विभिन्न विषयों के रिक्त पड़े जगहों पर योग्य शिक्षकों की नियुक्ति हो तथा गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई की व्यवस्था हो।
8-छात्र एवं शिक्षकों का राष्ट्रीय अनुपात 40:1 का पालन जिले में सख्ती से करवाया जाए।
9-छात्रवृत्ति में राज्य सरकार द्वारा की गई भारी कटौती को वापस लेने के लिए अनुरोध।
10-सरकारी संस्थानों के अनियमितता के आड़ में गैर सरकारी व अर्ध सरकारी विद्यालयों द्वारा हो रहे धाँधलियों की सख्ती से न्यायिक जाँच हो।
11-शिक्षाविदों की कमिटी बनाकर उनके सुझाव के शिक्षा के गुणवत्ता के साथ साथ छात्रों का काॅलेज की तरफ रुझान कराने हेतु जागृति अभियान चलाया जाए।






No comments