Header Ads

Buxar Top News:सड़क दुर्घटना स्कूटी सवार महिला हुई घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थानान्तर्गत चुरामनपुर गाँव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग- 84 पर एक स्कूटी सवार महिला संतुलन खो बैठी तथा सड़क पर गिर गयी | जिसमें उसके सर फट गया | आनन-फानन में उसे माँ शिवरात्री अस्पताल में भर्ती कराया गया | महिला को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया | बताया जा रहा है कि महिला का नाम पूनम देवी तथा पता – बड़की कोठिया है | वह बक्सर में कुछ कार्य निबटाने के बाद गाँव लौट रही थी इसी दौरान यह घटना हुई |  




No comments