Header Ads

Buxar Top News: दु:खद परिस्थिति के कारण सम्मलेन से दूर रहे सांसद, पूर्व उप मुख्यमंत्री समेत कईयों ने जताया शोक ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर सांसद तथा भाजपा नेता आज बक्सर में हो रहे सबका साथ, सबका विकास कार्यक्रम में नहीं शामिल हो सके | कांग्रेस भले ही इसे सांसद का डर बताए मगर बात दरअसल कुछ और है | सांसद के पत्नी के भाई के निधन के करण उन्हें कार्यक्रम से दूर रहना पड़ा | भाजपा के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया कि सांसद कि धर्मपत्नी के भ्राता समाज सेवी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बाल्य काल से ही सदस्य रहे आनंद द्विवेदी "अन्नू" जी की कल दिल्ली में 50 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई। इस दुःखद सूचना के प्राप्त होते ही वे दिल्ली रवाना हो गए तथा सोमवार को पार्थिव शरीर के साथ पटना पहुंचे | पार्थिव शरीर परिजनों के दर्शनार्थ स्टेट बैंक कॉलोनी राजाबाजार में रखी जायेगी। प्रातः आठ बजे अंतिम संस्कार के लिए गुलबी घाट के लिए ले जाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सांसद ने अपनी शोक संवेदना में कहा है कि  अन्नू जी के नाम से हर किसी की जुबान पर वो अपने शौम्य और सहृदय स्वभाव के कारण छाये रहते थे। हर किसी को चाहे वो जाना या अंजान हो सुख दुख में दिन रात खड़े रहते थे। मेरे साथ रिश्तेदारी से पूर्व से साखा के समय से ही जुड़े थे अन्नू। एक अलग प्रतिभा और ओज थी उनमें जो बचपन से ही थी।  संघ के बाल स्वयंसेवक, रहे तथा वर्त्तमान में पंजाब नेशनल बैंक में चीफ मेनेजर के पद पर थे।  विगत 11 महीनों से वो दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में वेंटीलेटर पर थे। उनका यूँ अकस्मात चले जाना असहनीय है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।

पटना हवाई अड्डे पर सांसद अश्विनी कुमार चौबे को ढांढस बांधते  सुशील कुमार मोदी, भाजपा संगठन मंत्री बिहार नागेंद्र जी, मिथलेश तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन नवीन जी, वरिष्ठ नेता गंगा प्रसाद, वरिष्ठ नेता हरेंद्र प्रताप , पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया, समाज सेवी  सुजय सौरभ,  दिलजीत खन्ना,  संजीव मिश्र सहित समाज के कई वरिष्ठ और मित्रगण उपस्थित थे।




No comments