Header Ads

Buxar Top News:सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम के बहाने भाजपा ने गिनाई उपलब्धियां, राज्य सरकार पर साधा निशाना |


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एस जे वी एन के चौसा थर्मल पावर प्लांट द्वारा आयोजित सबका साथ सबका विकास सम्मेलन में बक्सर पहुंचे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर और मेरठ बागपत से सांसद सतपाल सिंह और बिहार के प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने संयुक्त रुप से कार्यक्रम समापन के बाद संवाददाताओं से बात की। संवाददाता सम्मेलन में दोनों नेताओं ने बारी बारी से मोदी सरकार के 3 साल की उपलब्धियों को बताया और कहा कि आने वाले दिनों में मोदी सरकार खासकर किसानों और गरीब लोगों के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाओं के जरिए उनके लिए विकास के लिए नए आयाम रचने जा रही है। हर गांव में बिजली और हर किसानों को उचित लाभ कैसे मिले और ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण इलाके के लोग कैसे मजबूत हो इस दिशा में लगातार मोदी सरकार काम कर रही है। मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ साथ प्रेम कुमार ने बिहार सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में बिहार सरकार की भूमिका को उदासीन बताया। खास तौर पर मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए प्रेम कुमार ने कहा कि अब नीतीश कुमार एक कमजोर मुख्यमंत्री हो गए हैं और जनता में अपना जनाधार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब एनडीए में थे तो उन्हें पूरी आजादी थी लेकिन एनडीए से अलग होने के बाद वह लालू और राहुल जैसी दो बैसाखियों के सहारे चल रहे हैं। नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना भी मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है। प्रेम कुमार ने कार्यक्रम में हुए हंगामे पर बोलते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के लोगों ने मर्यादा को शर्मसार किया है इसका हिसाब आने वाले दिनों में बक्सर की जनता देगी। वही प्रेम कुमार ने कहा कि शराब के मामले में बिहार सरकार पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई है और आज की तारीख में होम डिलीवरी धड़ल्ले से हो रही है। कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खडा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में पूरी तरह से नीतीश और लालू के राज में जंगल राज आ गया है और कोई भी बिहार में सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी मुख्यमंत्री तक की बात नहीं सुनते और नतीजा यह है कि बिहार में हर जगह अपराध पर भ्रष्टाचार का बोल बाला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रेम कुमार और सतपाल सिंह के अलावा स्थानीय भाजपा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के अलावा कई लोग मौजूद थे।





No comments