Buxar Top News: जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया ने बक्सर के शिक्षक को किया सम्मानित।
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राज +2 उच्च विदयालय के जंतु विज्ञानं के शिक्षक डॉ अभय कुमार पांडेय को जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया ने फैलोशिप अवार्ड और गोल्ड मेडेल से नवाजा।पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में 9 से 11 जून को आयोजित 29वें ऑल इंडिया कांग्रेस ऑफ़ जूलोजी और अंतराष्ट्रीय सिपोइज्म में उन्हें फैलोशिप और गोल्ड मेडेल प्राप्त हुआ।जिला के इटाढ़ी थाना के मुरारपुर गाँव के रहने वाले डॉ पांडेय को यह पुरस्कार मत्स्य प्रजनन एवं टॉक्सिकोलॉजी के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।डॉ पांडेय वाराणसी स्थित यू पी कॉलेज से मत्स्य विज्ञान में शोध कर हाल में ही पी एच डी किए हैं।पूर्व में मई 2016 में हरिद्वार में इंडियन अकादमी ऑफ़ एनवायर्नमेंटल साइंस के अंतरष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भी सम्मानित हो चुके हैं।इनके इस उपलब्धि पर राज+2 हाई स्कूल डुमराँव परिवार समेत जिला के शिक्षक संगठन ,प्रथमिक शिक्षक संघ,बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ और शिक्षकों ने शुभकामना दी है6।वही धनञ्जय मिश्रा,प्रमोद श्रीवास्तव,बिमल कुमार सिंह, शिवजी दुबे समेत अनेक शिक्षकों ने भी शुभकामना दिया वही उनके गाँव मुरारपुर में इस अवसर पर हर्ष का माहौल है।
Post a Comment