Buxar Top News: सेवान्त लाभ का भुगतान किसी भी कार्यालय में नहीं हो लंबित -डीएम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को समहरणालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग एव आईसीडीएस की समीक्षात्मक बैठक डीएम रमण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि सरकार की चल रही योजनाओं को ससमय तत्परता से सम्पन्न कराना आप सभी पहली प्राथमिकता है। वहीं सभी पदाधिकारी व कर्मचारी अपने मुख्यालय में ही अवस्थापन करे। और इसका घोषणा पत्र भी अपने उच्च पदाधिकारियों को समर्पित करे। इसके साथ ही सेवान्त लाभ का भुगतान किसी भी कार्यालय में लंबित नहीं देखना चाहते है।
डीएम ने बक्सर स्वच्छता अभियान के संबंध में कहा कि हम सभी को जोर शोर से लगकर पूरे जिला को खुले में शौच मुक्त कराया जाना है। यह अफसोस की बात है कि पूरे देश में हमारा बक्सर 607वां स्थान पर रैंंिकग में चल रहा है जो खेद का विषय है। जो लोग शौचालय बना लिये है उनको प्रोत्साहन की राशि अब तक नहीं दी गई है। हमारा लक्ष्य है कि हर घर में शौचालय हो इसे बहुत जल्द पुरा कर लेने हेतु हर सम्भव प्रयास सभी को मिलकर कर लेना है। पल्स पोलियों अभियान की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 42 बच्चे एवं न्यू सन 6 बच्चे पोलियों खुराक से वंचित रह गए जिस पर डीएम ने फटकार लगाई। सभी सीडीपीओ को निदेशित किया गया कि आंगनबाडी केन्द्रो के सभी सेविका एवं सहायिका का सहयोग लेकर पूर्ण करना है। इम्यूनाईजेशन के तहत टी.बी., पोलियो, हेपेटाइटीस बी, टेटनस, डिपथिरीया, कुकुरखांसी आदि रोगों के तहत बच्चों का टीकाकरण के दौरान छुट रहे है जिसपर ध्यान दिया जाय। समय-समय पर बैठक कर लोगों को प्रशिक्षण देकर सभी के उतरदायित्व को सौंप देना है। कार्य में असहयोग एवं मनमानी करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी निदेश दिया गया। अंत में डीएम ने कहा कि सड़क र्दुघटना, अग्नि से बहुत दुर्घटनाए हो रही है। हमारे पास जो भी साधन है उससे पीड़ित लोगो को अच्छी तरह से मानवता की तरह सेवा करनी है। जो भी सुविधाऐं है उसका उपयोग कर हमें लोगों की अच्छी तरह से सेवा करनी चाहिए। बैठक में सिविल सर्जन, डीआईओ के साथ सभी प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी एवं सीडीपीओ शामिल रही।
Post a Comment